230 करोड़ के फर्जी चीनी लोन ऐप घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, 4 मुख्य आरोपी गिरफ्तार
January 31, 2025 | by Deshvidesh News

लोन देने और फिर लोगों को ब्लैकमेलिंग के जाल में फंसाने वाले फर्जी चीनी लोन ऐप घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय को बड़ी सफलता मिली है. ईडी ने 230 करोड़ रुपये के इस घोटाले में चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन सभी आरोपियों को प्रवर्तन निदेशालय के कोच्चि जोनल ऑफिस ने गिरफ्तार किया. यह चारों आरोपी विभिन्न कंपनियों के निदेशक हैं. ईडी ने इन चारों आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया.
यह आरोपी आए ईडी की गिरफ्त में
- डेनियल सेल्वाकुमार: Xoduz Solutions Pvt. Ltd. के निदेशक और Tyrannus Technology Pvt. Ltd. का संचालक है.
- एलन सैमुअल: Aprikiwi Solutions Pvt. Ltd. का निदेशक है.
- एंटो पॉल प्रकाश: Global Expositions and Infomedia Solutions का मालिक और Sozo Technology Pvt. Ltd. का निदेशक है.
- कथिरवन रवि: Future Vision Media Solutions Pvt. Ltd. का निदेशक है.
कैसे हुआ लोन ऐप घोटाला?
- यह मामला केरल और हरियाणा में दर्ज 11 एफआईआर से शुरू हुआ, जिनमें लोगों से जबरन उगाही और अधिक ब्याज वसूलने के नाम पर ब्लैकमेलिंग की शिकायतें की थी.
- फर्जी लोन ऐप डाउनलोड करने के बाद, आरोपियों ने पीड़ितों के मोबाइल डेटा को हैक कर लिया. बाद में उन्हें ब्लैकमेल कर बैंक खातों के जरिए से जबरन पैसा ट्रांसफर करवाया गया.
- ईडी की जांच में पता चला कि लूटे गए पैसे को फर्जी कंपनियों के खातों में भेजकर विदेशों में ट्रांसफर किया गया.
- यह पैसा सिंगापुर की Nium Pte Ltd. की भारतीय शाखा Nium India Pvt. Ltd. के जरिए से बाहर भेजा गया.
400 से अधिक फर्जी खातों में 230 करोड़
ED की जांच में सामने आया कि सिंगापुर के एक नागरिक के आदेश पर इन आरोपियों ने 400 से अधिक फर्जी खातों में 230.92 करोड़ रुपये जमा किए और फिर सिंगापुर की कंपनियों को ट्रांसफर किया.
इस मामले में ईडी ने फरवरी 2024 में मुंबई, चेन्नई और कोच्चि सहित 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. ईडी को इस छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जब्त किए. साथ ही 123.58 करोड़ रुपये की राशि कई बैंक खातों में फ्रीज की गई.
1677 करोड़ रुपये की राशि को विदेश भेजी
ईडी की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने Nium India Pvt. Ltd. का दुरुपयोग कर 1677 करोड़ रुपये की राशि को विदेश भेज दिया. साथ ही टैक्स नियमों की अनदेखी की गई और आयकर अधिनियम, 1961 के तहत आवश्यक 15CA/CB फॉर्म नहीं भरा गया. जांच में Nium India Pvt. Ltd. की बड़ी लापरवाही भी उजागर हुई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मुकेश खन्ना को रणवीर अलाहबादिया पर आया गुस्सा, बोले – काला मुंह करके शहर में….
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ के चिमटे वाले बाबा के बाद अब एक और बाबा सुर्खियों में, बजा रहे हैं थप्पड़ पे थप्पड़
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
संगम पर भगवा समंदर…. महाकुंभ का सबसे अद्भुत वीडियो देखिए
January 14, 2025 | by Deshvidesh News