2 फ्लॉप एक्टर्स पर लगा था दाव, बॉक्स ऑफिस पर हुआ ऐसा करिश्मा कि 15 करोड़ की फिल्म कमा गई 109 करोड़
February 20, 2025 | by Deshvidesh News

इस फिल्म के बाद आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्क्रीन पर छाए थे. गुमनाम चहरे होते हुए भी जीता लोगों का दिल और बनी साल 2013 की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म. आपने पहचाना? जहां डायरेक्टर्स फ्लॉप फिल्मों के कलाकारों को अपनी फिल्म में काम देने से कतराते हैं वहीं फिल्म निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी 15 करोड़ की फिल्म के लिए कुछ फ्लॉप फिल्म कलाकारों पर दाव लगाया. लेकिन चौकाने वाली बात ये है की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तो तोड़ा, साथ ही इन गुमनाम कारकारों को इंडस्ट्री में पहचान भी दी.
आज हम आपको बताएंगे एक ऐसी फिल्म के बारे में जिसके डायरेक्टर्स ने ऐसे एक्टर्स को चुना जिनकी पहली फिल्में फ्लॉप रह चुकी थीं, लेकिन इस फिल्म की परफॉर्मेंस कमाल रही. हम बात कर रहे हैं 2013 की सुपरहिट फिल्म आशिकी 2 की इसके लीड एक्टर श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर हैं. जहां फिल्म ने अपने 15 करोड़ बजट से कई गुना ज्यादा कमाया और ढेरों अवार्ड्स भी अपने नाम किये.
दरअसल आशिकी 2 साल 1990 की आशिकी फिल्म का सीक्वल है. तब इस फिल्म में लीड एक्टर्स के तौर पर अनु अग्रवाल और राहुल रॉय नजर आये थे. बात करें आशिकी 2 के मेन लीड्स की तो आदित्य रॉय ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान और अजय देवगन की फिल्म लंदन ड्रीम्स से की, जो स्टारकास्ट के बावजूद बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद आदित्य ने साल 2010 की फिल्म गुजारिश में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय के साथ स्क्रीन शेयर की लेकिन बॉक्स ऑफिस में इस फिल्म की परफॉर्मेंस भी लंदन ड्रीम्स जैसी ही रही.
वैसे तो श्रद्धा कपूर आज बॉलीवुड का जाना माना नाम हैं लेकिन शुरुआती करियर में 2 फ्लॉप मूवी तीन पत्ती और लव का द एन्ड की वजह से उन्हें ‘फ्लॉप एक्ट्रेस’ बुलाया जाता था लेकिन 2013 में आशिकी 2 के बाद उनके करियर से ये टैग हट गया था. आशिकी-2 ने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ का बिजनेस किया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
छोटे बालों को कमर तक लंबा करने के लिए रात में क्या लगाएं? ये घरेलू नुस्खा आजमाकर देखें कमाल का असर
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
रात या दिन क्या है दूध पीने का सही समय, कही आप भी तो गलत समय पर नहीं पी रहे Milk
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
इन 5 तरीकों से जांच सकते हैं किचन में रखे मसालों की असलियत
January 16, 2025 | by Deshvidesh News