1972 में कुछ इस तरह पाक़ीज़ा की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे सेलेब्स, रफी, नरगिस, वहीदा, मीना कुमारी से लेकर राजकुमार जैसे स्टार्स ने बढ़ाया था रौनक, देखें वीडियो
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब भी कोई फिल्म रिलीज होती है, इसकी रिलीज से एक दिन पहले इसका प्रीमियर किया जाता है. जिसमें बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज फिल्म को देखने पहुंचते हैं और फिल्म का रिव्यू करते हैं. आजकल तो पैपराजी थिएटर के बाहर खड़े होकर प्रीमियर में पहुंचे सेलिब्रिटी के फोटो और वीडियो क्लिक करते रहते हैं. लेकिन 70s के दौर में बॉलीवुड में किस तरीके से फिल्मों का प्रीमियर होता था, इसका एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 1972 में मराठा मंदिर बॉम्बे थियेटर में किस तरह से फिल्म पाक़ीज़ा की स्क्रीनिंग हुई इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है आइए आपको भी दिखाते हैं.
इंस्टा पर वायरल हुआ पाक़ीज़ा के प्रीमियर का वीडियो
इंस्टाग्राम पर filmhistorypics नाम से बने पेज पर 1972 में रिलीज हुई फिल्म पाक़ीज़ा के प्रीमियर का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया गया है. जहां मराठा मंदिर बॉम्बे थियेटर में इस फिल्म की स्क्रीन को देखने बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज पहुंचे. इस थ्रोबैक वीडियो में आपको म्यूजिक डायरेक्टर नौशाद से लेकर मोहम्मद रफी, नरगिस, फरीदा जलाल, वहीदा रहमान, सायरा बानो, राजकुमार, मीना कुमारी और बॉलीवुड के कई सिलेब्रिटीज दिख रहे हैं, जो थिएटर में बैठकर फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पाक़ीज़ा के प्रीमियर का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं.
ऐसी थी पाक़ीज़ा फिल्म की कहानी
पाक़ीज़ा फिल्म की कहानी एक कोठे पर पली एक लड़की की कहानी हैं, जिसका किरदार मीरा कुमारी ने निभाया था. इस फिल्म में मीना कुमारी के अलावा अशोक कुमार, राजकुमार जैसे कलाकार भी थे. इस फिल्म में एक कोठेवाली और नवाब की प्रेम कहानी को दिखाया गया है. प्रेम कहानी भी ऐसी, जिनकी चंद मुलाकाते ही होती हैं और फिर दोनों एक दूसरे को चाहने लगते हैं. फिल्म का एक डायलोग आज भी बेहद हिट है, आपके पैर देखे, बेहद खूबसूरत हैं… ये डायलोग उस तवायफ को बार बार याद आता है. और कहानी में फिर बहुत से उतार चढ़ाव आते हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
1 महीने तक कर लें गुड़ वाली चाय का सेवन फिर देखें कमाल, कोसो दूर रहेंगी ये बीमारियां
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका से लौटे अवैध भारतीय प्रवासियों के मुद्दे पर विपक्ष हमलावर, सरकार से मांगा जवाब
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
आयुर्वेद में देसी घी के ये नुस्खे पीरियड के दर्द को कर देंगे दूर, PCOD में भी कारगर
February 28, 2025 | by Deshvidesh News