Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

15 मिनट, सामने 70 करोड़, जितने पैसे ले जा सकते हो, ले जाओ: कंपनी ने दिया अनोखे तरीके से बोनस 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

15 मिनट, सामने 70 करोड़, जितने पैसे ले जा सकते हो, ले जाओ: कंपनी ने दिया अनोखे तरीके से बोनस

अगर आपकी कंपनी आपके सामने बोनस के तौर पर 70 करोड़ रुपये रख दें, तो आप क्या करेंगे? चीन में कुछ ऐसा ही हुआ है. जहां पर एक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के सामने लगभग 70 करोड़ रुपये बोनस के तौर पेश किए और कहां की आप ये घर ले जा सकते हैं. हालांकि साथ में एक शर्त भी रखी गई और कहा गया कि आप जितना गिन सकते हैं, उतना ही घर ले जा सकते हो. ये मामला हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड का है. कंपनी ने नकद राशि टेबल पर रख दी और कर्मचारियों को अपने साल के अंत के बोनस को अधिकतम करने के लिए 15 मिनट दिए गए थे.

कर्मचारी ने बटोरे 12 लाख

कंपनी ने एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें कंपनी के कर्मचारियों के आगे 70 करोड़ रुपये रखे हुए हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.वीडियो में एक बड़ी सी टेबल पर ढेर सारे पैसे रखे हुए हैं. कर्मचारी जितना हो सके उतना पैसा निकालते हुए नज़र आ रहे है. एक कर्मचारी ने कथित तौर पर आवंटित समय में 100,000 युआन यानी करीब 12.07 लाख रुपये जमा किए. वीडियो के साथ लिखा गया है कि “हेनान कंपनी अपने साल के अंत में लाखों डॉलर का बोनस दे रही है. कर्मचारी जितनी नकदी गिन सकते हैं, घर ला सकते हैं.”

सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं. कुछ लोग कंपनी की सराहना कर रहे हैं. जबकि कुछ कंपनी पर सवाल उठा रहे हैं. एक यूजर ने कंपनी की तारीफ करते हुए कहा, “यह वास्तव में प्रेरणादायक और शानदार है.  एक सोशल यूजर ने कहा, “यह वही कागजी कार्रवाई है, जो मैं चाहता हूँ. लेकिन कंपनी के पास अन्य योजनाएं थीं.” किसी ने टिप्पणी की, “आप इस सर्कस के काम के बजाय सीधे कर्मचारी के खाते में पैसे जमा कर सकते हैं. यह अपमानजनक है.

साल 2023 में भी दिया था ऐसे ही बोनस

यह पहली बार नहीं है, जब हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने बोनस को लेकर लेकर सुर्खिया बटोरीं हों. साल 2023 में, कंपनी ने अपने वार्षिक रात्रिभोज के दौरान अपने कर्मचारियों को बड़ी मात्रा में नकद वितरित किया था.

ये भी पढ़ें-वित्तमंत्री जॉन मथाई को क्यों देना पड़ा था इस्तीफा, प्रधानमंत्री नेहरू से किस बात पर था मतभेद

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp