12 बजे शपथ समारोह, दिल्ली CM के साथ मंच मौजूद रहेंगे पीएम मोदी, शाह : सूत्र
February 19, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा, बीजेपी के चुनाव जीतने के बाद से सब इसी सवाल का जवाब खोज रहे हैं. दिल्ली सीएम के नाम पर जो सस्पेंस बना हुआ है, वो बुधवार शाम होने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक दल की बैठक में खत्म हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी की यह बैठक पार्टी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में होगी और इसकी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बीजेपी पांच फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) को हराकर 27 साल बाद सत्ता में आई है.
इस मुहूर्त में शपथ लेंगे दिल्ली सीएम
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में शपथ समारोह 20 जनवरी के दिन होगा. मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 11 बजे से लेकर 12 बजकर 34 तक चलेगा. दिल्ली के होने वाले नए मुख्यमंत्री करीब 12 बजकर 5 मिनट पर शपथ लेंगे. पीएम मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे. कुछ विशिष्ट मेहमानों सहित लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली को आज पता चल जाएगा नए CM का नाम! BJP कैसे चुनेगी, 10 पॉइंट्स में जानिए
एक मंच पर पीएम, सीएम और शाह
शपथ समारोह के लिए तीन मंच बनाए जा रहे हैं. जिसमें से एक मंच पर पीएम मोदी मौजूद रहेंगे, उनके साथ इसी मंच पर होम मिनिस्टर अमित शाह और नए सीएम बैठेंगे. वहीं दूसरे मंच पर धर्म गुरु भी बैठेंगे. जबकि तीसरे मंच पर चुने हुए सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे. आज 12 बजे संसदीय दल की बैठक में दो पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे. शाम को करीब छह बजे विधायक दल की बैठक होगी.
दिल्ली होगा दिल्ली के सीएम का फैसला
विधायक दल की बैठक में सीएम के नाम पर मुहर लगेगी. विधायक दल की बैठक शाम में होगी. जिसके लिए बीजेपी में हलचल तेज हो गई है. पार्टी नेताओं ने बताया कि दिल्ली बीजेपी ऑफिस में शाम करीब सात बजे शुरू होने वाली विधायक दल की बैठक में पार्टी के 48 विधायक दिल्ली विधानसभा में सदन का नेता चुनेंगे, जो दिल्ली का मुख्यमंत्री बनेगा. इसी के साथ दिल्ली के सीएम के नाम से पर्दा उठ जाएगा.
ये भी पढ़ें : दिल्ली के अगले CM को चुनने के लिए आज बीजेपी विधायक दल की बैठक, जानिए देश की 5 बड़ी खबरें
बनाए जाएंगे दो पर्यवेक्षक
बैठक भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में होगी. हालांकि अब तक इनके नामों की कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है. आज 12 बजे संसदीय दल की बैठक में दो पर्यवेक्षक बनाए जाएंगे. पार्टी विधायकों द्वारा नेता चुने जाने के बाद भावी मुख्यमंत्री सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए राजनिवास में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगे.
सीएम की रेस में किस-किस का नाम शामिल
नए मुख्यमंत्री के लिए जिन नामों की चर्चा हो रही है, उनमें प्रवेश वर्मा प्रमुख हैं. उन्होंने इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल को हराया है. ऐसे में सीएम पद के लिए उनकी दावेदारी प्रमुख मानी जा रही है. बीजेपी की दिल्ली इकाई के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, आशीष सूद, रेखा गुप्ता और शिखा राय जैसे अन्य नेता भी इस मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में शुमार बताए जा रहे हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि मुख्यमंत्री पद के लिए जिन नामों की सार्वजनिक चर्चा हो रही है, उनके अलावा कुछ ऐसे नेता भी हैं जो इस दौड़ में ‘छुपे रुस्तम’ साबित हो सकते हैं.
बवाना (एससी) सीट से विधायक रवींद्र इंद्राज सिंह और भाजपा के लिए पहली बार मादीपुर (एससी) सीट जीतने वाले कैलाश गंगवाल को इसी रूप में देखा जा रहा है. पार्टी के कुछ नेता मानते हैं कि राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में जिस तरह से भाजपा ने मुख्यमंत्री चुनकर सभी को चौंकाया था, दिल्ली में भी वह इस रणनीति को अंजाम दे सकती है.
शपथ के लिए सजा मंच
इस बीच, रामलीला मैदान में नयी सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दिन रामलीला मैदान और उसके आसपास 5,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे. कानून-व्यवस्था बनाए रखने तथा दिन के दौरान यातायात प्रबंधन के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से अधिक कंपनियां भी तैनात की जाएंगी. दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री अपने मंत्रिपरिषद के साथ 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ लेंगे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आलिया भट्ट खेल रही थी गेम तो बेटी राहा ने बनाया पापा रणबीर के साथ मस्ती का प्लान, वीडियो देख फैंस बोले- बेस्ट पापा-बेटी की जोड़ी
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
अगर वजन कम करना है, तो ये 4 चीजें आज से ही छोड़नी होंगी, क्या आप जानते हैं?
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Kim Sae Ron death: साउथ कोरिया की एक्ट्रेस किम का निधन, घर पर मिली लाश
February 16, 2025 | by Deshvidesh News