Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

100 करोड़ी फिल्म देने वाला ये सुपरस्टार नहीं बोल पाता अपने डायलॉग, डायरेक्टर ने कहा- ये भी एक टैलेंट है 

February 13, 2025 | by Deshvidesh News

100 करोड़ी फिल्म देने वाला ये सुपरस्टार नहीं बोल पाता अपने डायलॉग, डायरेक्टर ने कहा- ये भी एक टैलेंट है

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी शानदार एक्टिंग और स्टंट के लिए जाने जाते हैं. अक्षय हर साल 4-5 फिल्में लेकर आते हैं. हर साल इतनी फिल्में लेकर आने के लिए अक्षय कुमार जाने जाते हैं. अक्षय एक फिल्म को 30-40 दिनों में कंप्लीट कर देते हैं. अब अक्षय कुमार को लेकर डायरेक्टर अहमद खान ने खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि अक्षय टेलीप्रॉम्प्टर से अपनी लाइन्स पढ़ते हैं. क्या कहा है अहमद खान ने चलिए आपको बताते हैं.

अक्षय कुमार को लेकर किया खुलासा

अहमद ने बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि अक्षय कुमार अपनी लाइन्स को याद नहीं करते हैं. अहमद ने कहा, “कई एक्टर ऐसा करते हैं. हर किसी का अपना तरीका होता है. अक्षय जो करते हैं वह भी एक किस्म का टैलेंट है”. अहमद ने आगे कहा, “वह शारीरिक रूप से इतनी सारी चीजें करते हैं जबकि कई एक्टर्स डायलॉग्स याद रख सकते हैं, लेकिन शारीरिक रूप से अपनी ओर से ज्यादा कुछ नहीं देते. अक्षय फिल्म में अपनी ओर से बहुत कुछ देने की कोशिश करते हैं. वह ‘बहन डर गई’, ‘चल-चल बाप को मत सिखा’ जैसे डायलॉग्स जोड़ते हैं”.  

इस बारे में अक्षय कुमार कहते हैं, ‘मैं इतना कुछ दे रहा हूं, मैं स्कूल में नहीं हूं कि मैं डायलॉग्स याद करूंगा. इसीलिए वह पढ़ते हैं और बोलते हैं, लेकिन एक एक्टर के रूप में, वह फिल्म में अपनी ओर से दिलचस्प चीजें भी जोड़ते हैं”.

वीडियो हुआ था वायरल

सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले एक यूजर ने अक्षय कुमार का वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने दावा किया कि अक्षय कुमार एक टेलीप्रॉम्प्टर से लाइन्स पढ़ रहे थे. उन्होंने कई उदाहरण साझा किए जहां अक्षय की आंखों का मूवमेंट एक टेलीप्रॉम्प्टर से लाइन्स पढ़ने जैसा है. हाल ही में, अक्षय कुमार को ‘टेलीप्रॉम्प्टर अभिनेता’ का लेबल दिया गया था. जब एक सोशल मीडिया यूजर ने बताया कि सरफिरा में वह टेलीप्रॉम्प्टर से लाइन्स पढ़ रहे थे, बजाय इसके कि उन्हें याद किया जाए.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp