1 ब्लॉकबस्टर के बाद नहीं दे पाया एक भी हिट, फिर भी 100 करोड़ का मालिक, आज की है 26 साल छोटी लड़की से शादी…पहचाना क्या?
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

मायानगरी में हर साल लाखों लोग एक्टर बनने का सपना लेकर आते हैं. ऐसे में कुछ ही ऐसे होते हैं, जो अपना सपना सच कर पाते हैं. वहीं एक एक्टर ऐसा है, जो फिल्मों में आया और पहली फिल्म से सुपरस्टार बन गया, लेकिन अचानक इसकी किस्मत इस कदर पलटी कि उसके बाद एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाया और फिल्म इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया. फोटो में नजर आ रहे इस लड़के को पहचान पा रहे हैं आप? अगर नहीं तो बता दें कि इस लड़के को आप ‘स्टाइल’ फिल्म में देख चुके हैं. और अब एक खास वजह से यह चर्चा में आ गए हैं.
साहिल खान ने रचाई शादी
अगर अब भी नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि साहिल खान हैं. साल 2001 में साहिल खान को फिल्म स्टाइल में देखा गया था. यह एक्टर की एकमात्र डेब्यू फिल्म थी, जो हिट रही थी. इस फिल्म में साहिल के साथ शरमन जोशी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए थे. आपको बता दें कि साहिल खान ने 22 साल की मिलेना से शादी की है, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग फोटो पर कमेंट करके कपल को शादी की ढेरों बधाई दे रहे हैं.
स्टाइल के अलावा, साहिल खान ‘एक्सक्यूज मी’ समेत कुछ और फिल्मों में भी नजर आए, लेकिन कामयाबी उन्हें रास नहीं आई. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद साहिल खान ने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. बॉलीवुड छोड़ने के बाद साहिल ने कुछ पैसों में इंवेस्टमेंट का काम शुरू किया. उन्होंने डिवाइन न्यूट्रिशन नाम की कंपनी खोली, जो फिटनेस सप्लीमेंट्स बनाने का काम करती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साहिल की इस कंपनी की कीमत 100 करोड़ से भी अधिक है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Rule Change 2025: 1 मार्च से बदल गए ये बड़े नियम, LPG गैस के दामों से इंश्योरेंस प्रीमियम तक, जानें जेब पर पड़ेगा कितना असर
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
‘ये तो समानता के अधिकार का…’, PG मेडिकल सीटों में डोमिसाइल आधारित आरक्षण पर SC ने और क्या कुछ कहा, आप भी जान लें
January 29, 2025 | by Deshvidesh News
Republic Day Parade 2025 : गणतंत्र दिवस पर क्यों दी जाती है 21 तोपों की सलामी? कब से शुरू हुई ये परंंपरा जानें
January 26, 2025 | by Deshvidesh News