पटना HC के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को बनाया गया सुप्रीम कोर्ट का जज
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

Supreme Court New Judge Justice K Vinod Chandran: पटना HC के चीफ जस्टिस के विनोद चंद्रन को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया है. यह घोषणा सोमवार को केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की. कॉलेजियम ने इसकी सिफरिश की थी. के विनोद चंद्र की नियुक्ति के साथ ही अब सुप्रीम कोर्ट के जजों की संख्या 33 हो जाएगी.
In exercise of the powers conferred by the Constitution of India, the President, after consultation with Chief Justice of India, is pleased to appoint Shri Justice Krishnan Vinod Chandran, Chief Justice, Patna High Court as a Judge of the Supreme Court of India.
— Arjun Ram Meghwal (@arjunrammeghwal) January 13, 2025
सुप्रीम कोर्ट में जजों की कुल स्वीकृत संख्या 34 है.
कॉलेजियम ने अपने प्रस्ताव में कहा था, ‘‘जस्टिस चंद्रन ने 11 साल से अधिक समय तक हाई कोर्ट के जज के रूप में और एक साल से अधिक समय तक एक बड़े हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के रूप में काम किया है. हाई कोर्ट के जस्टिस और चीफ जस्टिस के रूप में अपने लंबे कार्यकाल के दौरान, उन्होंने कानून के विविध क्षेत्रों में महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त किया है.”
कौन हैं जस्टिस चंद्रन?
जस्टिस चंद्रन को पदोन्नत करके पटना हाई कोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था. वह 29 मार्च 2023 से इस पद पर कार्यरत हैं. पटना हाई कोर्ट से पहले वो केरल हाई कोर्ट के जज के रुप में 10 साल तक काम किया. केरल हाईकोर्ट का अब तक सर्वोच्च न्यायालय में प्रतिनिधित्व नहीं था. यह कमी न्यायमूर्ति चंद्रन की नियुक्ति से पूरी हो हो गई. वे केरल हाईकोर्ट के न्यायाधीशों में वरिष्ठता में पहले स्थान पर थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डिनर या लंच ऑर्डर करने से पहले जरा रुकें और सोचें, जानिए क्यों हर तरह से बेहतर होता है घर पर ही खाना पकाना
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
परिवार संग मन्नत छोड़ रहे हैं शाहरुख खान, बेहद दिलचस्प है किंग खान के इस आलीशान बंगले का इतिहास
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
आज बंद होगा ग्लोबल इंटरनेट ? वायरल Video से मचा हड़कंप, जानें क्या है इसका Simpsons कनेक्शन और सच्चाई
January 16, 2025 | by Deshvidesh News