होली को लेकर फराह खान का कमेंट हुआ ट्रोल, लोगों ने की माफी मांगने की डिमांड
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

Farah Khan Holi Comment: होली का त्योहार आने वाला है. वहीं लोग इसकी तैयारी और प्लान्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में फराह खान का होली पर किया गया लेटेस्ट कमेंट सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है, जिसमें वह सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान कहती हुई दिख रही हैं कि सारे छपरी लोगो का फेवरेट फेस्टिवल होली होती है. हालांकि डायरेक्टर का ये कमेंट इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं लोगों ने उनसे माफी मांगने की डिमांड कर दी है, जो काफी चर्चा में है.
वीडियो वायरल होते ही एक यूजर ने लिखा, क्या आपने अपने फेस्टिवल्स को लेकर कभी बात की है? शर्मनाक, दूसरे यूजर ने लिखा, इसका क्या मतलब है और छपरी हाहाहा यह कौन कह रहा है. वहीं कई लोगों ने फराह के कमेंट को इनसेंसिटिव बताया है.
जो लोग proof मांग रहे है ये video उनके लिएpic.twitter.com/sq2SntGgqC
— Kreately.in (@KreatelyMedia) February 19, 2025
यह पहली बार नहीं है जब फराह खान का कमेंट चर्चा में आया है. हाल ही में उदित नारायण के किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर उनका कमेंट काफी वायरल हुई थी. दरअसल, फराह ने बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा और उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक और बहन अनम मिर्जा के लिए अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की थी. वहीं अपने यूट्यूब पर इसकी झलक भी दिखाई थी.
लेकिन इस व्लॉग के वीडियो का एक क्लिप काफी वायरल हुआ था, जिसमें फराह खान मजाक में उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करती हुई नजर आई थीं. डायरेक्टर मज़ाकिया अंदाज में इजहान से आग्रह किया कि वह बॉल उसे देने से पहले उनके गाल पर एक किस दे. जब इजहान ने फराह से बॉल लेने की कोशिश की तो वह कहती हैं, “पहले तुम्हें मुझे एक किस देना होगा, तुम्हें पता है.” इस पर सानिया कहती हैं, “या गले लगना.” फिर फराह ने कहा, “चलो, मुझ पर उदित जी की तरह करो!”, जिससे सानिया हंस पड़ती हैं. !
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
BJP के खिलाफ AAP की खास रणनीति, विधानसभा चुनाव के लिए बुलाई 300 लोगों की स्पेशल टीम
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
9 साल के शासन में 100 से ज्यादा लड़े युद्ध, जानें कौन हैं छत्रपति संभाजी महाराज, जिनकी गाथा सुना रही है विक्की कौशल की छावा
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
Mahakumbh 2025: IIT बाबा से लेकर मोनालिसा तक…महाकुंभ में फेमस हुए 10 चेहरे, जो हमेशा रहेंगे लोगों की यादों में
February 27, 2025 | by Deshvidesh News