Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

होली को लेकर फराह खान का कमेंट हुआ ट्रोल, लोगों ने की माफी मांगने की डिमांड  

February 21, 2025 | by Deshvidesh News

होली को लेकर फराह खान का कमेंट हुआ ट्रोल, लोगों ने की माफी मांगने की डिमांड 

Farah Khan Holi Comment: होली का त्योहार आने वाला है. वहीं लोग इसकी तैयारी और प्लान्स बनाते हुए नजर आ रहे हैं. लेकिन हाल ही में फराह खान का होली पर किया गया लेटेस्ट कमेंट सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है, जिसमें वह सेलेब्रिटी मास्टरशेफ के दौरान कहती हुई दिख रही हैं कि सारे छपरी लोगो का फेवरेट फेस्टिवल होली होती है. हालांकि डायरेक्टर का ये कमेंट इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इतना ही नहीं लोगों ने उनसे माफी मांगने की डिमांड कर दी है, जो काफी चर्चा में है. 

वीडियो वायरल होते ही एक यूजर ने लिखा, क्या आपने अपने फेस्टिवल्स को लेकर कभी बात की है? शर्मनाक, दूसरे यूजर ने लिखा, इसका क्या मतलब है और छपरी हाहाहा यह कौन कह रहा है. वहीं कई लोगों ने फराह के कमेंट को इनसेंसिटिव बताया है. 

यह पहली बार नहीं है जब फराह खान का कमेंट चर्चा में आया है. हाल ही में उदित नारायण के किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी पर उनका कमेंट काफी वायरल हुई थी. दरअसल, फराह ने बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा और उनके बेटे इजहान मिर्जा मलिक और बहन अनम मिर्जा के लिए अपने घर पर एक पार्टी होस्ट की थी. वहीं अपने यूट्यूब पर इसकी झलक भी दिखाई थी. 

लेकिन इस व्लॉग के वीडियो का एक क्लिप काफी वायरल हुआ था, जिसमें फराह खान मजाक में उदित नारायण की किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी के बारे में बात करती हुई नजर आई थीं. डायरेक्टर  मज़ाकिया अंदाज में इजहान से आग्रह किया कि वह बॉल उसे देने से पहले उनके गाल पर एक किस दे. जब इजहान ने फराह से बॉल लेने की कोशिश की तो वह कहती हैं, “पहले तुम्हें मुझे एक किस देना होगा, तुम्हें पता है.” इस पर सानिया कहती हैं, “या गले लगना.” फिर फराह ने कहा, “चलो, मुझ पर उदित जी की तरह करो!”, जिससे सानिया हंस पड़ती हैं. !

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp