Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हिदायत खान का नया प्रोजेक्ट जय हिंद : भारतीय संगीत और संस्कृति को सम्मानित करने का एक प्रयास 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

हिदायत खान का नया प्रोजेक्ट जय हिंद : भारतीय संगीत और संस्कृति को सम्मानित करने का एक प्रयास

संगीतकार हिदायत खान ने हाल ही में एक भावपूर्ण संस्करण में राष्ट्रीय गीत “जय हिंद” की रचना की है, जो 21 जनवरी को रिलीज होने हुआ. इस प्रोजेक्ट को लेकर हिदायत खान ने एनडीटीवी के खास सवालों के जवाब दिए और अपने विचार साझा किए और अपनी यात्रा को भी उजागर किया. 

“जय हिंद” के बारे में हिदायत की प्रतिक्रिया  
“जय हिंद” के रिलीज के बारे में हिदायत का कहना है, “मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हूं. यह मेरे लिए सबसे पहला एहसास है, लेकिन साथ ही मैं बहुत विनम्र और आभारी भी हूं कि मुझे ‘जना गाना मना’ को फिर से रचनात्मक रूप से प्रस्तुत करने का अवसर मिला. राष्ट्रीय गीत हमेशा मेरे जीवन का अहम हिस्सा रहा है. मैं भारत में पैदा हुआ हूं और मेरी प्रारंभिक वर्ष भारतीय संस्कृति और संगीत से भरी हुई रही हैं. अब जब मैं न्यूयॉर्क में रहता हूं और दुनिया भर में यात्रा करता हूं, तो मुझे यह एहसास होता है कि मैं जो भी हूं, वह मेरे शुरुआती अनुभवों और उन गीतों से जुड़ा हुआ है जिन्होंने मेरी परवरिश को आकार दिया. यह प्रोजेक्ट मेरे उन जड़ों को सम्मानित और सेलिब्रेट करने का एक तरीका है.”

“जय हिंद” बनाने का विचार कैसे आया?  
हिदायत बताते हैं, “कुछ महीने पहले मुझे न्यूयॉर्क सिटी में एक इवेंट में प्रदर्शन करने का निमंत्रण मिला, जहाँ आयोजक ने मुझे राष्ट्रीय गीत, ‘जना गाना मना’ प्रस्तुत करने को कहा. इस प्रदर्शन की तैयारी करते हुए मैंने इसे अपने भारतीय शास्त्रीय संगीत के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करने का सोचा. मैंने इस गीत को उस नजरिए से प्रस्तुत किया और यह बहुत सराहा गया. इसके बाद मुझे यह विचार आया कि मैं इसका एक सॉफ़ुल संस्करण रिकॉर्ड करूं.”

उन्होंने आगे कहा, “इस रचना की शुरुआत आलाप से होती है, जो मेरे लिए भारत की जड़ों और समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की वापसी का प्रतीक है. इसके बाद जोड़, जो कि एक ऊर्जावान हिस्सा है और तबला के साथ आता है, आज के भारत की चमक, जीवंतता और ऊर्जा को दर्शाता है. अंत में, गीत की गायन प्रस्तुति के साथ यह रचना समाप्त होती है.”

सितार बजाने का सफर  
सितार वादक हिदायत ने संगीत के साथ अपने सफर के बारे में बताते हुए कहा, “मैं एक संगीतकार परिवार से हूं, इसलिए मेरी संगीत यात्रा जन्म से ही शुरू हो गई थी. मेरी संगीत यात्रा की शुरुआत गायन से हुई और मैंने 9 साल की उम्र में पहली बार सार्वजनिक मंच पर प्रदर्शन किया. हालांकि सितार हमारे घर में हमेशा था, लेकिन मैंने 14 साल की उम्र में इसे सिखने की शुरुआत की.”

सितार वादन में सबसे बड़ी चुनौती  
सितार वादन में हिदायत ने सबसे बड़ी चुनौती के बारे में कहा, “जब प्रेरणा की कमी होती है या जब ध्यान भटकता है, तो वही सबसे कठिन समय होता है. आजकल के व्याकुलता की वजह से एकाग्रता बनाए रखना बहुत मुश्किल हो जाता है. यह यात्रा एक चुनौती और पुरस्कारों से भरी होती है, जहां कभी संघर्ष करना पड़ता है तो कभी संगीत सहजता से बहने लगता है, और तब सारी मेहनत साकार होती है. इस तरह से हिदायत की यह नई रचना “जय हिंद” भारतीय संस्कृति और संगीत को समर्पित एक प्रेरणादायक प्रयास है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp