Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आगे सुनवाई से किया इनकार 

January 27, 2025 | by Deshvidesh News

हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आगे सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग मामले में आगे सुनवाई जारी रखने से साफ इनकार कर दिया है. कोर्ट ने इस मामले में दाखिल याचिका को भी खारिज कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से पूछा है कि बताएं कितना जुर्माना लगाया जाए. आपको बता दें कि हिंडनबर्ग मामले में याचिकाकर्ता विशाल तिवारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी. हालांकि, 5 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्रार ने विशाल तिवारी की अर्जी को लिस्ट करने से इनकार कर दिया था. 

आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research Shutting Down) को बंद करने का ऐलान किया गया था. इसकी घोषणा खुद इसके संस्थापक नैट एंडरसन ने की थी.नैट एंडरसर ने हिंडनबर्ग वेबसाइट पर एक नोट लिखकर कहा था कि मैंने हिंडनबर्ग रिसर्च को खत्म करने का निर्णय लिया है. जिन विचारों पर हम काम कर रहे थे, उन्हें पूरा करने के बाद योजना को बंद करने की योजना है. एंडरसन ने स्पष्ट किया है कि इस फैसले को बंद करने के पीछे कोई विशेष खतरा या व्यक्तिगत मुद्दा नहीं है.

कंपनी के फाउंडर नैट एंडरसन (Nate Anderson) ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा था कि उन्होंने पिछले साल के अंत से ही अपने परिवार, दोस्तों और अपनी टीम के साथ ये बात शेयर की थी कि इस प्लानिंग के साथ कंपनी को शुरू किया गया था उन विचारों के पूरा होने के बाद हिंडनबर्ग रिसर्च को बंद कर दिया जाएगा. ये पहले ही प्लान किया गया था कि जिन विचारों के लिए वे काम कर रहे हैं, उनके पूरा होने के बाद कंपनी को बंद कर दी जाएगी. पिछले पोंजी मामलों के मुताबिक, जिन कामों के अभी पूरा किया है उनको विनियामकों के साथ शेयर करने के बाद वो दिन आ गया है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all