हाउस वाइफ की कहानी लेकर आई मिसेज को मिले प्यार से सान्या मल्होत्रा की आंखें हुईं नम, सोशल मीडिया पर फैन्स को कहा शुक्रिया
February 13, 2025 | by Deshvidesh News

‘मिसेज’ में सान्या मल्होत्रा के सशक्त अभिनय ने दर्शकों और आलोचकों पर समान रूप से प्रभाव छोड़ा है. यह फिल्म अब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड कर रही है और इसकी कहानी को बेहद सराहा गया है, वहीं सान्या के पात्र को आत्म-खोज की यात्रा पर एक महिला के रूप में प्रस्तुत करने के लिए उनकी अभिनय की बारीकी की भी तारीफ की जा रही है. फैंस ने सोशल मीडिया पर उनकी परफॉर्मेंस को बेहतरीन बताते हुए इसे अब तक का उनका सबसे बेहतरीन अभिनय करार दिया है, जबकि आलोचकों ने भूमिका में गहराई और प्रामाणिकता लाने की उनकी क्षमता की सराहना की है.
अपना आभार व्यक्त करते हुए, सान्या ने एक भावुक संदेश साझा किया जिसमें दर्शकों को ‘मिसेज’ को इतने प्यार और समर्थन देने के लिए बहुत धन्यवाद दिया. उन्होंने स्वीकार किया कि यह भूमिका उनके लिए कितनी व्यक्तिगत थी और दर्शकों को फिल्म की सशक्त कहानी से जुड़ते देखना कितना सुंदर है.

अपनी रिलीज से पहले ही ‘मिसेज’ को पहचान मिल चुकी थी – सान्या ने न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवाईआईएफएफ) में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता और मेलबर्न के इंडियन फिल्म फेस्टिवल (आईएफएफएम) और आईएफएफआई गोवा में स्टैंडिंग ओवेशन मिला. उनके अभिनय को भावुक और प्रेरणादायक बताते हुए फिल्म के वैश्विक मंच के लिए उम्मीदें बढ़ रही हैं.
आलोचनात्मक प्रशंसा और जबरदस्त दर्शकों की सराहना दोनों के साथ ‘मिसेज’ लगातार आगे बढ़ रही है जिसने सान्या मल्होत्रा की सबसे प्रतिभाशाली और बहुमुखी अभिनेत्री के रूप में मजबूत किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
हमले के बाद तैमूर ने सैफ से पूछा, क्या आप मरने वाले हैं ? सैफ अली खान ने पहली बार बताया उस रात क्या-क्या हुआ
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Bigg Boss 18 Winner: इस कंटेस्टेंट ने जीती बिग बॉस 18 की ट्रॉफी, सलमान खान ने की विजेता की घोषणा
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
1949 में की थी फिल्मी करियर की शुरुआत, 100 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने ली अंतिम सांस
February 16, 2025 | by Deshvidesh News