Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

“…हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे”: रोहिणी में अमित शाह ने केजरीवाल को घेरा, वक्फ पर भी एलान 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

“…हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे”: रोहिणी में अमित शाह ने केजरीवाल को घेरा, वक्फ पर भी एलान

Amit Shah On Arvind Kejriwal: रोहिणी विधानसभा में अमित शाह ने कहा कि इस सत्र में वक्फ बोर्ड का बिल लाएंगे. सर्जिकल स्ट्राइक के ज़रिए आंतकवाद का सफाया किया. 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को समाप्त करेंगे. 2027 में तीसरी अर्थव्यवस्था बनेंगे. 2014 में वादा किया था राम मंदिर बनाएंगे. पांच सौ साल से रामलला टेंट में थे, लेकिन केस जीतने के बाद मंदिर बनाया. सोमनाथ का मंदिर सोने का बन रहा है. ट्रिपल तलाक़ को समाप्त किया.

Latest and Breaking News on NDTV

अमित शाह ने आगे कहा, “केजरीवाल कहते हैं कि कट्टर ईमानदार हूं. आठ तारीख़ को सूपड़ा साफ़ हो जाएगा. पहली कैबिनेट में दस लाख तक का इलाज कराएंगे. केजरीवाल की पार्टी धोखा देने वाली पार्टी है. अन्ना के आंदोलन में केजरीवाल कहते थे कि राजनीतिक पार्टी नहीं बनाएंगे. अन्ना पालेगांव पहुंचे नहीं कि पार्टी बना ली. कहते थे कि शीला दीक्षित को जेल में डालेंगे, लेकिन उन्हीं से समर्थन ले लिया. कहते थे कि बंगला नहीं लेंगे, लेकिन एक नहीं पांच बंगले ले लिए.”

केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ेदान बनाया

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “आपदा को हटाने का मतलब है दस साल के कुशासन को जवाब देना. पांच तारीख़ को आप पार्टी को हराकर मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार बनाने का है. दस साल तक केजरीवाल ने पूरी दिल्ली को कूड़ेदान में तब्दील कर दिया. कहीं भी बारिश के कारण पैंतीस से ज़्यादा मौत नहीं हुई. अब हम चलाकर दिखाएंगे कि दिल्ली कैसे चलाते हैं. विजेंद्र गुप्ता के जीतते ही रोहिणी को टॉप विधानसभा बनाएंगे.” 

‘टेम्स में डुबकी क्यों नहीं लगाई’

अमित शाह ने कहा, “केजरीवाल जी चुनाव के लिए झूठ बोलना बंद करो. केजरीवाल कहते हैं कि यमुना में ज़हर मिलाया है. केजरीवाल कौन सा ज़हर मिलाया है नाम बताओ. केजरीवाल ने कहा कि ज़हर वाला यमुना का पानी रोका, लेकिन यमुना का पानी रुकने से गांव में बाढ़ आती है. इतने छोटे मन से मत सोचिए. आपने यमुना को प्रदूषित किया. पानी की सफ़ाई, रोड की सफ़ाई के सारे पैसे आप पार्टी के भ्रष्टाचार को भेंट कर दिया. मोदी के हाथ मज़बूत करो, डबल इंजन की सरकार बनाओ, हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे. दिल्ली को हम नंबर वन राज्य बनाएंगे.रिहायशी इलाक़ों में शराब की दुकान बंद करने को कहते थे, लेकिन केजरीवाल ने स्कूल और मंदिर के पास शराब की दुकान खोली. आज केजरीवाल जहां जाते हैं वो लोगों को शराब की बोतल दिखाई पड़ती है.यमुना को टेम्स बनाने का वादा था, लेकिन क्यों डुबकी नहीं लगाई.” 

ये भी पढ़ें-

संदीप दीक्षित की चुनौती अरविंद केजरीवाल को क्या कुबूल है? यमुना पर AAP vs BJP कहां पहुंची

महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को दी अच्छी सलाह, एक्शन में आया जांच आयोग

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp