Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

हमास ने आज रिहा किए जाने वाले 3 बंधकों के नाम साझा किए, गाजा में शुरू हुआ युद्ध विराम 

January 19, 2025 | by Deshvidesh News

हमास ने आज रिहा किए जाने वाले 3 बंधकों के नाम साझा किए, गाजा में शुरू हुआ युद्ध विराम

कई घंटों की देरी के बाद आखिरकार रविवार को गाजा में संघर्ष विराम लागू हो गया. हमास ने रिहा किए जाने वाले पहले तीन इजरायली बंधकों के नाम जारी किए. इजरायल ने कहा कि, अंतिम समय में हुई देरी के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आदेश पर गाजा में हमास के साथ संघर्ष विराम स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 बजे (09:15 GMT और 2:45 PM IST) शुरू हुआ. संघर्ष विराम तय समय से करीब तीन घंटे की देरी से शुरू हुआ.

संघर्ष विराम शुरू होने में हो रही देरी के दौरान गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा कि इजरायली हमलों में आठ लोग मारे गए. इजरायली सेना ने भी पुष्टि की कि वह नेतन्याहू के निर्देश के बाद “गाजा क्षेत्र में हमला करना” जारी रखे हुए है.

गाजा के नागरिक सुरक्षा प्रवक्ता महमूद बसल ने कहा कि क्षेत्र के उत्तर में तीन लोग मारे गए और गाजा शहर में पांच लोग मारे गए, जबकि 25 घायल हुए.

इस बीच इजरायल ने एक्स पर एक पोस्ट में 33 बंधकों की तस्वीरें जारी कीं और लिखा कि हम आप सभी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

  

समझौते पर अमल में विलंब

युद्धविराम शुरू होने से एक घंटे से भी कम समय पहले जारी किए गए एक बयान में नेतन्याहू के आफिस की ओर से कहा गया कि उन्होंने “आईडीएफ (सेना) को निर्देश दिया है कि युद्धविराम तब तक शुरू नहीं होगा जब तक कि इजरायल को उन बंधकों की लिस्ट नहीं मिल जाती” जिन्हें रिहा किया जाना है.

इस बीच, हमास ने लिस्ट साझा करने में देरी के लिए “तकनीकी कारणों” के साथ-साथ “क्षेत्र की स्थिति की जटिलताओं और निरंतर बमबारी” को जिम्मेदार ठहराया. अंततः तीन इजरायली महिलाओं के नाम जारी किए गए. यह नाम रविवार को समय सीमा के लगभग तीन घंटे बाद जारी किए गए.

इजरायल ने पुष्टि की कि उसे लिस्ट मिल गई है और वह “विवरणों की जांच” कर रहा है. उसने इसके तुरंत बाद पुष्टि की कि युद्धविराम स्थानीय समयानुसार सुबह 11:15 बजे शुरू होगा.

भारत में इजरायल के राजदूत रियुवेन अजार ने हमास-इजरायल के बीच संघर्ष विराम की शुरुआत होने पर कहा कि, यह एक अच्छा संकेत है. इजरायल अपने सभी बंधकों को रिहा कराने में सक्षम है. उन्होंने इजरायल को भारत की ओर से मिली मदद और सहयोग के लिए धन्यवाद दिया.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp