Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

स्विगी इंस्टामार्ट और Blinkit से ऑर्डर किए गिफ्ट्स, फिर डिलिवरी एजेंट्स को दिया ऐसा सरप्राइज, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग 

January 14, 2025 | by Deshvidesh News

स्विगी इंस्टामार्ट और Blinkit से ऑर्डर किए गिफ्ट्स, फिर डिलिवरी एजेंट्स को दिया ऐसा सरप्राइज, तारीफ करते नहीं थक रहे लोग

त्योहार हों या कोई खास मौका ऑनलाइन डिलीवरी एजेंट्स को अपने काम से कभी छुट्टी नहीं मिलती, बल्कि त्योहारों पर तो उनका काम और बढ़ जाता है. घर-घर जाकर लोगों को ऑर्डर किए हुए गिफ्ट्स पहुंचाने वाले डिलीवरी एजेंट्स को कोई उपहार नहीं देता. लेकिन हैदराबाद की दो व्लॉगर्स विनीता और निकिता ने इन डिलीवरी एजेंट्स को सरप्राइज देने का फैसला किया और उनमें गिफ्ट्स बांटे. इन दोनों व्लॉगर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं.

हैदराबाद की दो व्लॉगर्स विनीता और निकिता ने डिलीवरी एजेंट्स के प्रति जो दयालुता दिखाई है, उसे देखकर सोशल मीडिया पर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. ऐसी दुनिया में जहां इन कर्मचारियों को अक्सर बदतमीजी या उदासीनता का सामना करना पड़ता है, व्लॉगर्स के व्यवहार ने इंटरनेट यूजर्स के दिलों को खुश कर दिया है. वीडियो में, दोनों ने स्विगी इंस्टामार्ट और ब्लिंकिट के ज़रिए ऑर्डर दिए, लेकिन डिलीवरी रखने के बजाय, उन्होंने गिफ्ट्स देकर एजेंट्स को सरप्राइज कर दिया.

डिलीवरी एजेंट्स के चेहरे पर छलकी खुशी

वीडियो में वह पल कैद है जब डिलीवरी एजेंट ऑर्डर सौंपता है, लेकिन एक व्लॉगर्स के तोहफे से वह हैरान हो जाता है. व्लॉगर्स में से एक कहती हैं, “यह गिफ्ट है”, जिससे एजेंट हैरान रह जाता है. “मेरे लिए?” एजेंट अविश्वास में पूछता है, फिर एक गर्मजोशी भरी मुस्कान के साथ आभार व्यक्त करता है. व्लॉगर्स ने कई डिलीवरी एजेंट्स के साथ इसे दोहराया.

वीडियो में कैप्शन में लिखा है, “हमने स्विगी और ब्लिंकिट से उपहार मंगवाए और उन्हें डिलीवरी पार्टनर को दे दिया, जिन्होंने उन्हें लाया.”

वीडियो यहां देखें:

दिल को छू लेने वाला यह वीडियो वायरल हो गया, सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे खूब सराहा, जो व्लॉगर्स के इस दयालु व्यवहार से बेहद प्रभावित हुए. कमेंट सेक्शन में सकारात्मकता की बाढ़ आ गई, क्योंकि यूज़र्स ने विनीता और निकिता की उनके निस्वार्थ कार्य के लिए प्रशंसा की, जिससे कई लोगों को खुशी और प्रेरणा मिली.

एक यूज़र ने लिखा, “जब हम कहते हैं कि हम अमीर बनना चाहते हैं, तो इसका मतलब है कि हमें इस तरह के काम करने चाहिए. दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए धन्यवाद.” दूसरे ने लिखा, “उनकी मुस्कान बहुत कीमती है.”

स्विगी इंस्टामार्ट के आधिकारिक हैंडल ने लिखा, “एक ही तो दिल है, कितनी बार जीतोगे.” ब्लिंकिट डिलीवरी पार्टनर्स के आधिकारिक हैंडल ने भी वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “धन्यवाद.” स्विगी इंडिया ने लिखा, “सबसे प्यारी डिलीवरी.”

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp