स्प्रिंग फेस्टिवल में AI रोबोट हुआ बेकाबू, भीड़ पर झपटा, लोग बोले- यह तो बस शुरुआत है
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

AI Robot Attacks Crowd At China Festival: चीन के तियानजिन शहर में आयोजित (China festival) ‘स्प्रिंग फेस्टिवल गाला’ (Spring Festival Gala) के दौरान एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक AI संचालित ह्यूमनॉइड रोबोट भीड़ की तरफ बेकाबू होकर झपट पड़ा. यह घटना 9 फरवरी को हुई, जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रंग-बिरंगे कपड़े पहने humanoid robot अचानक अपनी जगह से निकलकर दर्शकों की ओर दौड़ने लगता है. सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए उसे काबू में किया और भीड़ से दूर ले गए, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया.
ये भी पढ़ें- OMG:गोताखोरों पर शार्क ने किया अटैक, गलती से निगल लिया कैमरा, पेट के अंदर दिखा खौफनाक नजारा
आयोजकों ने बताई ‘तकनीकी खराबी’ की वजह (Humanoid robot attacks crowd)
फेस्टिवल के आयोजकों ने इस घटना को ज्यादा तूल न देते हुए इसे “रोबोटिक फेलियर” यानी तकनीकी खराबी करार दिया. आयोजकों ने यह भी कहा कि, रोबोट ने इवेंट से पहले सभी सुरक्षा परीक्षण पास किए थे, लेकिन यह अनहोनी एक सॉफ़्टवेयर गड़बड़ी की वजह से हुई. यह रोबोट यूनिट्री रोबोटिक्स (Unitree Robotics) कंपनी द्वारा निर्मित “humanoid agent AI avatar” था. विशेषज्ञों का मानना है कि, इसकी असामान्य हरकतें किसी सॉफ़्टवेयर गड़बड़ी (software glitch) की वजह से हुईं.
यहां देखें पोस्ट
Chinese AI robot goes rogue and attacks a person before getting shut down! ?? ?
Just a little preview of our bright future.. pic.twitter.com/esZRSWOBJP
— Global Dissident (@GlobalDiss) February 20, 2025
AI रोबोट के खतरों पर बढ़ती चिंता (AI Robot Attack)
यह पहली बार नहीं है जब AI और रोबोटिक्स से जुड़े ऐसे डरावने मामले सामने आए हैं. कुछ समय पहले टेस्ला के टेक्सास प्लांट में एक रोबोट ने एक इंजीनियर पर हमला कर दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार, मशीन ने उसे पकड़कर ज़मीन पर गिरा दिया और उसकी पीठ और हाथों पर गंभीर चोटें पहुंचाईं. अक्सर इस तरह की घटनाओं के पीछे सॉफ़्टवेयर मालफंक्शन को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है, जिससे AI विकास में अधिक सख्त परीक्षण और गुणवत्ता नियंत्रण (quality control) की आवश्यकता पर ज़ोर दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बेटे को सुलाने के लिए कोरियन पापा ने गाया…चंदा है तू मेरा सूरज है तू, वीडियो देख इमोशनल हुए लोग
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया…तो इसकी शुरुआत हो चुकी है (dangers of AI)
इंटरनेट पर इस वीडियो ने भारी बहस छेड़ दी है. कई यूज़र्स ने AI और रोबोटिक्स के खतरों को लेकर चिंता जताई. एक यूज़र ने लिखा, “तो इसकी शुरुआत हो चुकी है… AI अब इंसानों पर हमला कर रहा है.” दूसरे ने कहा, “भविष्य की एक झलक देख लो, अब बचकर रहो.” एक तीसरे यूज़र ने कमेंट किया, “पब्लिक में लाने से पहले AI के सारे गड़बड़ियां ठीक कर लो.”
एक और यूज़र ने सवाल उठाया, “क्या हमें डरना चाहिए कि एक दिन AI वाकई हमारे लिए खतरा बन सकता है?” AI तकनीक के बढ़ते प्रभाव के साथ, इस तरह की घटनाएं दुनिया भर में रोबोटिक्स सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ रही हैं. क्या भविष्य में AI हमारे लिए वरदान होगा या अभिशाप? यह सवाल हर किसी के मन में उठ रहा है.
ये भी देखें:- बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Mahakumbh 2025: महाकुंभ का हुआ भव्य शुभारंभ, आस्था की डुबकी लगाने श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
1 महीने तक नाश्ते में खाएं संतरा फिर देखें कमाल, इन 5 बीमारियों के लिए है काल
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
ट्रंप की धमकी के बाद पनामा ने यूएन से की शिकायत, पोर्ट कंपनी का ऑडिट भी किया शुरू
January 22, 2025 | by Deshvidesh News