स्टेज पर बहन का साथ देने के लिए सिर्फ एक शब्द गाने आया भाई, एक्साइटमेंट ऐसा कि इग्नोर करना मुश्किल
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

भाई-बहनों के प्यार की मिसाल जितनी भी दी जाए, उतनी कम ही पड़ती है. कम उम्र से ही एक-दूसरे का साथ देने के लिए भाई बहन कुछ भी करने के लिए तैयार रहते है. सोशल मीडिया पर भाई बहन की जोड़ी का ऐसा ही एक क्यूट सा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि, बहन का साथ देने के लिए यह भाई स्टेज पर पहुंचा है, लेकिन बहन का साथ निभाने की खुशी और एक्साइटमेंट इस कदर फील कर रहा था कि उसे इग्नोर कर पाना मुश्किल है.
यहां देखें वीडियो
गाया सिर्फ एक शब्द
इंस्टाग्राम पर मेलो फिले नाम के हैंडल ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेज पर माइक थाम कर एक बहन और उसका छोटा भाई खड़ा है. बहन गाना गाना शुरू करती है, लेकिन भाई चुपचाप खड़ा रहता है. बीच में वो माइक होठों तक लाता है और सिर्फ एक शब्द गाकर रुक जाता है. इसके बाद फिर बहन गाना गाना शुरू करती है. बीच में भाई फिर माइक मुंह तक लाता है और सिर्फ वही शब्द गाकर फिर रुक जाता है. असल में वो गाने का सिर्फ उतना ही वर्ड गाने बहन के साथ आया था. आपको बता दें कि बच्ची देवरा मूवी के तमिल वर्जन का गाना गा रही है.
भाई का एक्साइटमेंट
इस पूरे गाने के दौरान बीच बीच में एक शब्द गाकर ही छोटा भाई काफी एक्साइटेड और हैप्पी नजर आया. उसके चेहरे के एक्सप्रेशन साफ बता रहे हैं कि वो सही जगह पर गाने में कॉन्ट्रिब्यूट कर बहुत खुश है. यूजर्स भी उसके इन जज्बातों की बहुत तारीफ कर रहे हैं. कोई क्यूट तो कोई बेस्ट ब्रदर लिख कर उसकी तारीफ कर रहा है. भाई बहन के इस प्यार भरे वीडियो को दस लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:-बिना किसी के पता चले ऐसे देखें Instagram Story
RELATED POSTS
View all