स्किल से क्रिस्पी हूं… स्विगी इंस्टामार्ट में कॉपीराइटर जॉब के लिए शख्स ने कुछ ऐसे किया अप्लाई, लोगे बोले- नौकरी पक्की है
February 22, 2025 | by Deshvidesh News

एक प्राइवेट जॉब पाने के लिए नौजवान खूब धक्के खाता है और आखिर में जॉब भी नहीं मिलती है. आज के हाईटेक जमाने में क्रिएटिव होना बहुत जरूरी है. आज के समय में ऐसा काम दिखाना है कि कंपनी खुद से आपको हायर करे. अब इस नौजवान को ही देख लीजिए. छत्तीसगढ़ के एक नौजवान कॉपी राइटर ने स्विगी इंस्टामार्ट में जॉब के लिए अपने आइडिया और राइटिंग का ऐसा इस्तेमाल किया है कि कंपनी इसे घर से उठाकर ले जा सकती है. दरअसल, स्विगी इंस्टामार्ट कॉपीराइटर हायर कर रही है. इस बाबत इस नौजवान ने अपना ऐसा वर्किंग प्रोफाइल सोशल मीडिया पर कंपनी के नाम छोड़ा है, इसे देखने के बाद कोई भी इंप्रेस हो जाएगा.
जॉब पाने के लिए शानदार क्रिएटिविटी (Job application to Swiggy Instamart )
प्रणय अवधिया नामक इस नौजवान ने कंपनी के मेल पर अपना रिज्यूम भेजने के बजाय लिंक्डइन पर अपना पूरा इंप्रेसिव वर्किंग प्रोफाइल शेयर कर दिया. इसमें नौजवान ने ग्राफिक्स और कंटेंट का सहारा लेकर कंपनी के लिए ऐसी-ऐसी पंच लाइन तैयार की है कि कंपनी इसको जरूर हायर कर लेगी. अपने पोस्ट के कैप्शन में प्रणय ने लिखा है, ‘हैलो स्विगी इंस्टामार्ट, मैंने देखा कि आप कॉपीराइटर हायर कर रहे हो, तो आपके लिए यहां कुछ पेश है’. अवधिया ने पहली लाइन में लिखा है, ‘लिंक्डइन से पता चला, स्विगी इंस्टामार्ट कॉपी राइटर हायर कर रहा है, तो मैं भी आ गया अपनी क्रिएटिविटी का ऑर्डर लेकर’. नौजवान ने बताया कि स्विगी को उसे क्यों हायर करना चाहिए. इस पर उसने लिखा है, ‘मुझे जानिए, क्योंकि अपने फ्यूचर कॉपी राइटर को जानना भी तो जरूरी है, नेचर से सॉफ्ट और, स्किल से क्रिस्पी हूं, क्लाइंट के ऑप्शन और स्विगी के नोटिफिकेशन के इशारों पर नाचता हूं’.
कंपनी को कंविंस करने में लगा नौजवान (Swiggy Instamart Copywriter Job)
अवधिया ने आगे लिखा है, ‘मेरी क्रिएटिविटी ग्रॉसरी की तरह स्टॉक्ड रहती है, बस एड टू कार्ट करने की देरी है’. वहीं, कंपनी के प्रति प्यार दिखाने के लिए अवधिया ने एक गाने की धुन पर भी कुछ खास शब्द लिखे हैं. उसने लिखा है, ‘लोग गाते हैं, स्वीटी-स्वीटी-स्वीटी तेरा प्यार चाहिदा, लेकिन मैं क्या गाता हूं, स्विगी, स्विगी, स्विगी तेरा प्याज चाहिदा, ब्रेड दूध और आटा सब कुछ पर चाहिदा’. वहीं, अवधिया ने अपने प्रोफाइल के अंत में फिल्म ‘जब वी मेट’ में करीना कपूर के एक डायलॉग से प्रेरित होकर लिखा है, ‘आप हायर करने के लिए कंविंस हो गये या मैं और स्लाइड्स एड करूं?. वहीं, प्रणय अवधिया के पोस्ट में आप यह सब बातें ग्राफिक्स में देख सकते हैं.
लोग बोले- इसकी जॉब तो पक्की है ( Swiggy Instamart Job Profile)
सोशल मीडिया पर वायरल प्रणय अवधिया की क्रिएटिविटी से लोग इंप्रेस होकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस पर एक यूजर ने लिखा है, ‘आप धनिया और पुदिना में कन्फ्यूज हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि आप अपने काम में कन्फ्यूज हो, कमाल की क्रिएटिविटी’. वहीं, फाइंड टॉप टैलेंट फास्ट के रिक्रूटर पुनीत खुराना ने लिखा है, ‘ओए स्विगी इंस्टामार्ट मंडे तक मैं उठा लूंगा प्रणय को’. एक और यूजर लिखता है, ‘इस भाई की जॉब तो पक्की है’. कई यूजर्स हैं, जो प्रणय की क्रिएटिविटी पर तालियां भी बजा रहे हैं.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून गिरफ्तार, अदालत में समर्थकों ने की तोड़फोड़, कई गिरफ्तार
January 19, 2025 | by Deshvidesh News
Election Results 2025: वेस्ट दिल्ली की 10 विधानसभा सीटों का रिजल्ट LIVE : BJP, AAP या Congress कौन आगे
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
दुनिया का कोई भी आयोजन सौहार्द और एकता का महाकुंभ जैसा शक्तिशाली संदेश नहीं देता: अमित शाह
January 24, 2025 | by Deshvidesh News