Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सोनी सब ने की भक्तिमय महागाथा ‘वीर हनुमान’ की घोषणा, दिखेगी बजरंगबली की अद्भुत यात्रा 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

सोनी सब ने की भक्तिमय महागाथा ‘वीर हनुमान’ की घोषणा, दिखेगी बजरंगबली की अद्भुत यात्रा

सोनी सब एक बार फिर दर्शकों के लिए पौराणिक कथाओं से भरपूर नया शो ‘वीर हनुमान’ लेकर आ रहा है. यह भव्य शो भगवान हनुमान की असाधारण यात्रा को दर्शाएगा—जिसमें शामिल होगी उनकी बाल सुलभ मासूमियत से लेकर उनकी दिव्यता और महानता की खोज तक. यह कहानी शक्ति, भक्ति और वीरता की होगी, जैसी आपने पहले कभी नहीं देखी होगी! इस शो में एक शानदार स्टारकास्ट नज़र आएगी, जिसमें प्रतिभाशाली युवा अभिनेता आन तिवारी भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे. 

उनका भावनात्मक अभिनय इस प्रतिष्ठित चरित्र में नई जान डालेगा. उनके साथ आरव चौधरी हनुमान के पराक्रमी पिता केसरी के रूप में नजर आएंगे, जबकि ___ उनकी माता अंजनी की भूमिका निभाएंगी. शो में गहराई और नाटकीयता जोड़ते हुए, माहिर पांधी शक्तिशाली बाली की भूमिका में नजर आएंगे, जो हनुमान के जीवन में एक अहम किरदार है. इस भव्य भक्तिमय यात्रा की शुरुआत जल्द ही सोनी सब पर होगी. जुड़े रहिए और ‘वीर हनुमान’ की महाकाव्यात्मक गाथा का साक्षी बनिए!

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp