सैफ के घर फर्श का काम कर रहे मजदूरों का हमले से कोई कनेक्शन तो नहीं? मुंबई पुलिस कर रही पूछताछ
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की खबर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है. हर किसी की जुबान पर बस एक ही सवाल है कि आखिर एक हाई प्रोफइल घर में घुसना क्या इतना आसान है. सैफ एक एक्टर हैं तमाम सिक्योरिटी उनके और उनके घर के आसपास रहती है फिर भी हमलावर उनके घर में कैसे घुस गया. पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. दरअसल सैफ के घर में फर्श पर पॉलिशिंग का काम चल रहा है तो वहां पर मजदूर लगातार काम कर रहे हैं. पुलिस शक के आधार पर उन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-वह 1 करोड़ मांगने लगा… रात 2.30 बजे सैफ के फ्लैट में क्या हुआ था, हमले की पूरी इनसाइड स्टोरी पढ़िए
पुलिस को मजदूरों पर भी शक
बांद्रा पुलिस सैफ अली खान के घर की छत पर फर्श का काम कर रहे दो व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है. अधिकारियों को शक है कि एक्टर पर हमला करने वाला आरोपी इमारत के लेआउट से परिचित था और 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट और सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जहां सैफ अपने परिवार के साथ रहते हैं.

‘शाफ्ट और सीढ़ियों से फ्लैट में घुसा’
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी ने इमारत में प्रवेश करने और 11वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए शाफ्ट और सीढ़ियों दोनों का इस्तेमाल किया. उसे परिसर के बारे में पहले से जानकारी थी. पुलिस अब ये जांच कर रही है कि एक्टर के घर की छत पर काम करने वाले व्यक्तियों का घटना से कोई संबंध है या नहीं. संदिग्ध को आखिरी बार इमारत की छठी मंजिल पर भागते समय देखा गया था और प्रवेश करते या बाहर निकलते समय लॉबी के सीसीटीवी कैमरों में वह कैद नहीं हुआ था, इससे तो ऐसा लगता है कि संदिग्ध ने छठी मंजिल पर उतरने के लिए सीढ़ियों का इस्तेमाल किया, जहां वह उनके फ्लैट के बाहर एक कैमरे में कैद हो गया.

छत से कहां गायब हो गया सैफ का हमलावर
छठी मंजिल के बाद, संदिग्ध को कहीं नहीं देखा गया, न ही उसे मुख्य प्रवेश द्वार से बाहर निकलते हुए पकड़ा गया. मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को शक है कि आरोपी ने ग्राउंड फ्लोर तक पहुंचने के लिए फिर से शाफ्ट का इस्तेमाल किया और पीछे के रास्ते से बाहर निकल गया, जो सीसीटीवी कैमरों की पहुंच में नहीं है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली पर 27 साल बाद चढ़ा भगवा रंग, जानिए केजरीवाल की किन गलतियों को सीढ़ी बना गई बीजेपी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
रिलीज के 3 दिनों में ही बजट की कमाई वसूल ले गई 64 वर्षीय हीरो की फिल्म, अब गेम चेंजर-डाकू महाराज पर भी कर रही है रूल
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
Travel Insurance Policy: रेल हादसे में यात्री की मौत पर कितना मिलेगा मुआवजा? जानें IRCTC का नियम
February 17, 2025 | by Deshvidesh News