सैफ का हमलावर बांग्लादेश में था ‘पहलवान’, हर दिन खुल रहे राज, जानें क्या-क्या पता चला
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिक ने मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता की इमारत में दीवार फांदकर एंटर किया और पाया कि उस समय सुरक्षा गार्ड सो रहे थे. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. मुंबई पुलिस ने मंगलवार को आरोपी के साथ सोसाइटी सतगुरु शरण बिल्डिंग में “अपराध का नाट्य रूपांतरण” किया था. बता दें कि सैफ अली खान पर हमले के आरोपी शहजाद को लेकर आए दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था. आरोपी के अनुसार, वह जिला के साथ ही नेशनल स्तर पर भी कुश्ती लड़ चुका है. शहजाद 12वीं कक्षा तक पढ़ाई भी कर चुका है.
आरोपी शहजाद ने अपने बारे में अबतक बताईं ये बातें
- बांग्लादेश का निवासी है शहजाद
- रह चुका है कुश्ती का खिलाड़ी
- जिला और नेशनल स्तर पर लड़ी है कुश्ती
- 12वीं कक्षा तक की है पढ़ाई
- मेघालय में भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अवैध रूप से भारत में घुसा था आरोपी
- कुछ वक्त पश्चिम बंगाल में नाम बदलकर रहा आरोपी
- पश्चिम बंगाल के स्थानीय निवासी के पहचान पत्र पर लिया था मुंबई का सिम कार्ड
- आरोपी ऐसी जगहों पर काम कर रहा था जहां नौकरी के लिए दस्तावेज दिखाने की नहीं थी जरूरत

15 जनवरी देर रात को हुआ था सैफ अली खान पर हमला
54 वर्षीय सैफ अली खान के 12 मंजिला अपार्टमेंट में 15 जनवरी की देर रात को घुसपैठिया शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर उर्फ विजय दास घुस आया था और उसने उनपर कई बार चाकू से हमला किया था. हमले में सैफ को कई चोटें आईं और लीलावती अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई. हमले के तीन दिन बाद पुलिस ने आरोपी को पड़ोसी ठाणे शहर से गिरफ्तार किया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “अभिनेता सैफ अली खान जिस इमारत में रहते हैं, वहां दोनों सुरक्षा गार्ड सो रहे थे, तभी हमलावर दीवार फांदकर इमारत में घुस गया.”
दीवार कूद कर सोसाइटी में घुसा था आरोपी
उन्होंने बताया, “जब आरोपी ने दोनों सुरक्षा गार्ड को गहरी नींद में पाया, तो वह मुख्य प्रवेश द्वार से इमारत में घुस गया, जहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. शोर ना हो इसलिए आरोपी ने अपने जूते उतारकर बैग में रख लिए और अपना फोन भी बंद कर लिया.” अधिकारी ने कहा, “जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इमारत के गलियारे में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है. जांच में पता चला कि दो सुरक्षा गार्ड में से एक केबिन में और दूसरा गेट के पास सो रहा था.”
सैफ के घर से आरोपी शहजाद का कपड़ा भी पुलिस ने किया जब्त
यहां आपको ये भी बता दें कि बांद्रा पुलिस ने सैफ अली के घर से आरोपी शहजाद के उस कपड़े को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने अपने मुंह छिपाने के लिए इस्तेमाल किया था. मुंबई पुलिस के अनुसार, सैफ अली खान और आरोपी शहजाद के बीच हाथापाई के दौरान यह कपड़ा सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे में गिर गया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है.

आरोपी के कपड़े और बालो ंको फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
पुलिस ने कपड़े और उसके बालों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अलर्ट पुलिस, मामले की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी को खंगालने के साथ ही आरोपी शहजाद से जुड़ी हर चीज को सूक्ष्मता से जांच रही है. पुलिस ने आरोपी के ईयरफोन और वारदात के वक्त पहने कपड़े को भी सोमवार को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया था.
जेह के कमरे के बाथरूम की खिड़की की जाली टूटी हुई मिली
पुलिस ने बताया था कि सैफ के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे के बाथरूम की खिड़की में लगी जाली टूटी हुई मिली. वहीं से आरोपी घर में घुसा और वारदात को अंजाम दिया. पुलिस को आरोपी के पास से कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिला है.
बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था आरोपी
आरोपी शहजाद ने पुलिस को बताया था कि वह बांग्लादेश में कुश्ती का खिलाड़ी था और कम भार वर्ग में खेलता था. आरोपी जिला स्तर और नेशनल चैंपियनशिप में अपना दमखम दिखाता था. कुश्ती का खिलाड़ी होने की वजह से वह सैफ अली खान पर हमला करने में कामयाब रहा. आरोपी शहजाद को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच ने यह भी बताया था कि सैफ पर हमले के बाद उसने 3 से 4 बार अपने कपड़े बदले थे. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी लगातार घूम रहा था. वह बांद्रा स्टेशन गया. वहां से दादर, वर्ली, अंधेरी और फिर ठाणे चला गया था.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
साउथ की फिल्म नागबंधम की पहली झलक रिलीज, कर्ण को मगरमच्छ के जबड़े को चीरता देख फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
मरीज बनकर पहुंचे थे अपराधी, डॉक्टर को बंधक बना 3.5 लाख नकदी समेत 10 लाख के गहने लूटे
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
आज क्या बनाऊं: सिर्फ 15 मिनट में बनाकर तैयार हो जाती है पापड़ ये सब्जी, नोट करें रेसिपी
February 16, 2025 | by Deshvidesh News