सैफ का हमलावर निकला ‘बांग्लादेशी’, मुंबई पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे
January 19, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी का बांग्लादेश कनेक्श सामने आया है. मुंबई पुलिस ने रविवार को कि गए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमें शक है कि ये आरोपी बांग्लादेश से अवैध तरीके से मुंबई आया है. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास भारत का कोई दस्तावेज नहीं है. पुलिस फिलहाल इस आरोपी की जांच कर रही है. पुलिस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोपी की पूरी क्राइम कुंडली खोलकर रख दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है और इसकी उम्र 30 साल है.पुलिस के अनुसार आरोपी ने अभी तक की पूछताछ में माना है कि वो सैफ अली खान के घर पर चोरी के इरादे से घुसा था.
पासपोर्ट एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं
मुंबई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पासपोर्ट एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी के पास अभी तक ऐसा कोई सूबत नहीं मिला है जिससे की यह तय हो पाए कि वह भारतीय नागरिक है. ऐसे में लग रहा है कि ये आरोपी बांग्लादेश से अवैध तरीके से भारत आया था. पुलिस के अनुसार आरोपी कुछ महीने पहले ही मुंबई आया था. जबकि घटना को अंजाम देने से कुछ दिन पहले ही वह सैफ अली खान के घर के आसपास के इलाके में रह रहा था. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
नाम बदलकर छिपाना चाहता था अपनी पहचान
पुलिस के अनुसार आरोपी से अभी तक की पूछताछ में पता चला है कि वह जानबूझकर अपनी पहचान छिपा रहा था. वह कभी अपना ना विजॉय बता रहा था तो कभी कुछ और. पुलिस के अनुसार आऱोपी युवक एक हाउस कीपिंग एजेंसी में काम कर रहा था. वहां भी उसने अपने कोई ऐसे दस्तावेज नहीं दिए थे जिससे की यह तय हो पाए की वो भारतीय नागरिक था. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी कुछ महीने पहले मुंबई आया था और मुंबई से सटे इलाकों में ही रह रहा था. वह कुछ दिन पहले ही मुंबई एक बार फिर वापस आया था. पुलिस फिलहाल उसे कोर्ट में पेश कर उसकी कस्टडी ले रही है. ताकि उससे आगे की पूछताछ की जा सके.
गुरुवार देर रात को सैफ पर हुआ था हमला
आपको बता दें कि सैफ अली खान पर बीते गुरुवार की देर रात हमला हुआ था. इस हमले में सैफ अली खान के घर पर काम करने वाली नैनी को भी चोटें आई थी. आरोपी ने सैफ अली खान पर छह बार हमला किया था उस दौरान सैफ अली खान के रीढ़ की हड्डी के पास भी जख्म आया था. जिसका बाद में लीलावती अस्पताल में सफल सर्जरी की गई थी.
आरोपी को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की 35 टीमें काम कर रही थीं
आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पुलिस की 35 टीमें काम कर रही थीं. इन टीमों में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम भी शामिल थी. पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार करने से पहले कुछ अन्य लोगों को भी संदेश होने पर हिरासत में लिया था. लेकिन जब पक्का हो गया कि हिरासत में लिए गए लोगों का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है तो उन्हें छोड़ दिया गया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘कोर्ट में देंगे चुनौती…’, पूर्व प्रमुख माधबी बुच और अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के आदेश पर SEBI
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ 2025: क्या आप 10-12 घंटे खड़े रह सकते हैं? मिलिए इन बाबा से जो छह साल से खड़े हैं!
January 12, 2025 | by Deshvidesh News
संगम का रहस्य: प्रयागराज के इस कुएं में प्रवाहित होती है अदृश्य सरस्वती!
February 1, 2025 | by Deshvidesh News