सैफ अली खान हमला मामला : मुंबई पुलिस ने मध्यप्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में एक संदिग्ध को मध्यप्रदेश से हिरासत में लिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध एक ट्रेन में यात्रा कर रहा था, जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है, लेकिन अब तक इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिले हैं.
आरपीएफ के सूत्रों के अनुसार, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से एक संदिग्ध को पकड़ा गया है. मुम्बई पुलिस की सूचना पर आकाश नाम के संदिग्घ को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने ही आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और ट्रेन नंबर की जानकारी भेजी थी. फिलहाल मुंबई पुलिस ही इस संदिग्ध की पहचान करेगी. फिलहाल आकाश आरपीएम की हिरासत में है.
एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना 16 जनवरी को हुई उसके बाद से मुंबई पुलिस जांच में जुट गई. इस केस में कई लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है. ऐसे में एक खबर और आई है कि मुंबई पुलिस ने मध्य प्रदेश से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है.
इस संदिग्ध से पूछताछ की जाएगी और मामले में इसकी भूमिका की जांच जारी है. बता दें कि इस मामले में पुलिस अब तक करीब 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. मामले में 35 टीमें लगाई गई हैं, जो आरोपी का सुराग ढूंढने में लगी हुई हैं.
क्या है पूरा मामला?
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई स्थित उनके घर में कई बार चाकू से हमला किए जाने के दो दिन बाद, मध्य प्रदेश में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है पुलिस ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि संदिग्ध व्यक्ति वही है जिसने गुरुवार की सुबह अभिनेता के बांद्रा स्थित आलीशान घर में घुसकर उन पर हमला किया था
54 वर्षीय अभिनेता को गर्दन और रीढ़ के पास चाकू से कई घाव लगे थे उन्हें ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी आपातकालीन सर्जरी की गई सूत्रों ने बताया, “मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि जिस संदिग्ध की वे तलाश कर रहे थे, वह एक एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहा था जिसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ यात्री को ट्रेन से उतार दिया गया.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
आपने मां-बाप, बहनों को शर्मिंदा किया है… इलाहाबादिया को SC ने दी राहत, लेकिन डांट भी खूब दिया
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
वॉशिंगटन डीसी में बड़ा हादसा, सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, नदी से 19 शव निकाले गए
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
Kid’s Lunchbox Recipe: हेल्दी खाने में बच्चा बनाता है मुंह तो उनके लंच बॉक्स के लिए बनाएं कॉर्न राइस
February 17, 2025 | by Deshvidesh News