सैफ अली खान के बेटे को एक्टर बनाकर 40 साल की दोस्ती का फर्ज निभाएगा ये डायरेक्टर, इब्राहिम की शानदार लॉन्चिंग की तैयारी
January 29, 2025 | by Deshvidesh News

करण जौहर बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो स्टार किड्स को अक्सर लॉन्च करते रहते हैं. वह अब तक कई कलाकारों के बच्चों को फिल्मों में लॉन्च कर चुके हैं. अब करण जौहर एक और एक्टर के बेटे को लॉन्च करने जा रहे हैं. इस एक्टर के बेटे का नाम इब्राहिम अली खान है. वह सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं. करण जौहर की अगली फिल्म में इब्राहिम अली खान डेब्यू करने वाले हैं. इस बात की जानकारी दिग्गज डायरेक्ट-प्रोड्यूसर ने खुद दी है.
करण जौहर ने इब्राहिम अली खान की इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, मैं अमृता या डिंगी से तब मिला था, जैसा कि मेरे प्रियजन उसे पुकारना पसंद करते हैं…जब मैं सिर्फ 12 साल का था. उसने मेरे पिता के साथ धर्मा मूविज के लिए दुनिया नामक फिल्म की थी, और मुझे कैमरे पर उसकी शालीनता, एनर्जी और जिम्मेदार बहुत अच्छी तरह याद है. लेकिन, जो मुझे सबसे ज़्यादा याद है, वह है हमारी पहली मुलाकात के बाद उसके और उसके हेयरस्टाइलिस्ट के साथ सबसे शानदार चीनी डिनर, उसके बाद जेम्स बॉन्ड की फ़िल्म! जब हम मिले, तो उसने मुझे अपने जैसा ही माना और यह उसकी शालीनता की शक्ति थी…जो उसके और उसके बच्चों में भी मौजूद है!
करण जौहर ने आगे लिखा, ‘सैफ अली खान के साथ, आनंद महेंद्रू के दफ्तर में था जहां मैं पहली बार उनसे मिला था. युवा, सौम्य, आकर्षक और सहज…बिल्कुल वैसा ही जैसा पहली बार जब मैं इब्राहिम से मिला था. और एक मजबूत दोस्ती जो हमारी पीढ़ी से लेकर सौभाग्य से हमारे बच्चों तक जारी है!!! मैं इस परिवार को 40 सालों से जानता हूं. उनके साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया. अमृता के साथ दुनिया, वंडरफुल, 2 स्टेट्स, कल हो ना हो से लेकर सैफ अली खान के साथ कुर्बान और बेशक, सारा के साथ सिम्बा और उसके बाद कई और फिल्में (आने वाली हैं!!) मैं इस परिवार को उनके दिल के लिए जानता हूं.
फिल्में उनके खून, उनके जीन और उनके जुनून में हैं. हम प्रतिभा की एक नई लहर के लिए रास्ता बनाते हैं, जिसे दुनिया देखने के लिए मैं इंतजार नहीं कर सकता. तो, देखते रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान आपके दिलों में अपनी जगह बना रहे हैं और जल्द ही…स्क्रीन पर! सोशल मीडिया पर करण जौहर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पहली बार फ्लाइट पर चढ़ने से पहले यूं पापा के गले लगी थीं महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा, वीडियो देख कहेंगे पापा की परी
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
क्या आप जानते हैं खाली पेट जायफल का पानी पीने से क्या होता है? फायदे जान नहीं होगा यकीन, ये 5 लोग जरूर करें सेवन
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
2027 के पंजाब चुनाव में कौन सा नया पैंतरा आजमाएगी कांग्रेस, अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने बताया
February 21, 2025 | by Deshvidesh News