सैफ अली खान के घर दबे पांव कैसे घुसा हमलावर… सामने आया Latest Video
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

Saif Ali Khan Attacker Latest Video: मुंबई पुलिस लगातार सैफ अली खान पर हमले की जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस को एक नया सीसीटीनी वीडियो हाथ लगा है. इस वीडियो से पता लग रहा है कि सैफ के घर में घुसते वक्त भी हमलावर सीढ़ियों से ही आया था. उसने अपने चेहरे को गमछे से पूरी तरह ढक रखा था और दबे पांव सीढ़ियां चढ़ता जा रहा था. सीसीटीवी कैमरों से खासतौर पर वो अपनी शक्ल छुपाने की कोशिश करता हुआ दिख रहा है. उसकी पीठ पर वही बैग टंगा है, जो लौटते समय भी दिखा था. हालांकि, लौटते समय वह चेहरा छुपाना भूल गया था.

इस व्यक्ति को बांद्रा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उसे थाने लाई है और उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि हमलावर से मिलते-जुलते हुलिये वाले कई लोगों से पूछताछ के बाद उसे हिरासत में लिया गया. पुलिस ने अपने बयान में बताया कि अभिनेता के घर के बाहर कोई गार्ड तक नहीं था और ना ही घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था.
करीना कपूर ने ये कहा

अभिनेत्री करीना कपूर खान ने बांद्रा स्थित घर में पति सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद बृहस्पतिवार को कहा कि उनका परिवार अभी भी इस चुनौतीपूर्ण समय से निपटने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि वह उनके परिवार को थोड़ा समय दे ताकि वे इस मुश्किल से बाहर निकल सकें.करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बयान में कहा कि परिवार अभी भी इस चुनौतीपूर्ण दिन से निपटने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्यार और चिंता के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया तथा मीडिया व पत्रकारों से अनुरोध किया कि वे इस घटना को लेकर ‘निरंतर अटकलें’ लगाने से बचें. उन्होंने लिखा, ‘‘यह हमारे परिवार के लिए एक चुनौतीपूर्ण दिन रहा है और हम अब भी उन घटनाओं को समझने की कोशिश कर रहे हैं, जो सामने आई हैं. हम इस कठिन समय से गुजर रहे हैं, ऐसे में मैं मीडिया से सम्मानपूर्वक और विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि वे अटकलें लगाने से बचें.”
जेह की केयर टेकर का बयान
सैफ पर जब हमला हुआ तो घर में सैफ, करीना, उनके बेटे जेह, तैमूर और साथ में पांच हाउस हेल्प भी थे. जेह की केयर टेकर इलियमा फिलिप ने पुलिस को बयान दिया कि हमलावर का सामना सबसे पहले उनसे ही हुआ था. उसने 1 करोड़ रुपये की डिमांड की. पुलिस का कहना है कि आरोपी रात में किसी वक्त चोरी के इरादे से सैफ के फ्लैट में घुसा. घर में घुसकर उस शख्स ने उसकी ओर उंगली उठाते हुए कहा, ‘कोई आवाज नहीं’. वह चीखी तो सैफ और करीना अपने कमरे से निकलकर आए. इसके बाद शख्स ने सैफ पर चाकू से वार किया.
ये भी पढ़ें
शेर की तरह अस्पताल आए सैफ, शरीर पर खून था, साथ में तैमूर… लीलावती अस्पताल ने जानिए क्या कुछ बताया
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत के सरकारी संस्थान में पहली बार हुई LVAD इंप्लांटेशन, यहां जानें क्या है हार्टमेट 3 डिवाइस
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
क्यों अमिताभ और जया बच्चन के नाम से चिढ़ जाती थी यह एक्ट्रेस, शाहरुख से गोविंदा तक कई एक्टर् के साथ दे चुकी है हिट फिल्में
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
DU Jobs 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के इस कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए वैकेंसी, इंटरव्यू से होगा सलेक्शन, जानें सैलरी डिटेल्स
February 17, 2025 | by Deshvidesh News