सीनियर सिटिजन्स के लिए बड़ी राहत, अब बैंक FD पर 1 लाख तक के ब्याज पर नहीं कटेगा TDS, कितना करना होगा निवेश?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

अगर आप या आपके घर में कोई सीनियर सिटिजन हैं और बैंक FD में इन्वेस्ट करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद काम की है. बजट 2025 में सरकार ने सीनियर सिटिजन्स के लिए TDS लिमिट को डबल कर दिया है. अब बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से मिलने वाले ब्याज पर TDS तब तक नहीं कटेगा जब तक ब्याज 1 लाख रुपए सालाना तक सीमित रहेगा. पहले यह लिमिट 50,000 रुपए थी. यानि अब अगर सीनियर सिटिजन्स FD में प्लानिंग के साथ इन्वेस्ट करते हैं तो वे सालाना 99,999 रुपए तक ब्याज कमा सकते हैं और TDS से बच सकते हैं.
इसके लिए यह जरूरी है कि FD का अमाउंट और बैंक का ब्याज दर (Interest Rate) सही तरीके से चुना जाए. बस ब्याज दर के हिसाब से सीनियर सिटिजन्स को यह ध्यान रखना होगा कि उनका कुल ब्याज 1 लाख रुपए से ज्यादा न हो.
ब्याज दर के हिसाब से कितना करें इन्वेस्टमेंट?
- अगर ब्याज दर 8% है (जैसे सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया देता है), तो 12,13,110 रुपए इन्वेस्ट करने पर सालाना ब्याज 99,999 रुपए मिलेगा.
- अगर ब्याज दर 8.55% है (जैसे बंधन बैंक देता है), तो 11,32,751 रुपए इन्वेस्टमेंट पर सालाना ब्याज 99,999 रुपए रहेगा.
- अगर ब्याज दर 9.5% है (जैसे यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक देता है), तो 10,15,864 रुपए की FD पर सालाना 99,999 रुपए ब्याज मिलेगा.
कौन-सी FD में TDS नहीं कटेगा?
अगर आपने क्यूम्युलेटिव FD कराई है, जिसमें ब्याज दोबारा इन्वेस्ट होता है, तो पहले साल TDS नहीं कटेगा. लेकिन दूसरे साल ब्याज 1 लाख से ज्यादा हो जाएगा क्योंकि पहले साल का ब्याज भी प्रिंसिपल में जुड़ जाता है. ऐसे में दूसरे साल से TDS कटना शुरू हो जाएगा. वहीं क्वार्टरली पेरोल आउट FD में ब्याज हर तीन महीने में खाते में आता है और प्रिंसिपल वही रहता है. ऐसे में ब्याज 1 लाख से ज्यादा नहीं होता और TDS नहीं कटता.
नए नियम कब से लागू होंगे?
अप्रैल 2025 से यह नया नियम लागू होगा. सभी बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस को अपने सिस्टम को अपडेट करना होगा ताकि सीनियर सिटिजन्स को सही TDS लिमिट का फायदा मिल सके.
ध्यान रखने वाली बातें
- यह समझना जरूरी है कि 1 लाख तक ब्याज पर TDS नहीं कटने का मतलब यह नहीं है कि वह टैक्स फ्री है. अगर आपकी कुल इनकम टैक्स लिमिट से ज्यादा है, तो आपको इनकम टैक्स भरना पड़ेगा.
- अगर आप नया टैक्स रिजीम चुनते हैं, जिसमें 12 लाख तक इनकम पर टैक्स नहीं लगता, तो आपको ब्याज पर टैक्स नहीं देना होगा.
- ब्याज इनकम और TDS की डिटेल आप इनकम टैक्स पोर्टल पर AIS (Annual Information Statement) या TIS/26AS में देख सकते हैं.
सीनियर सिटिजन्स के लिए बेस्ट FD ऑप्शंस
- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया: 8% ब्याज, 1111 दिन की अवधि
- बंधन बैंक: 8.55% ब्याज, 1 साल की अवधि
- यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक: 9.5% ब्याज, 1001 दिन की अवधि
स्मार्ट इन्वेस्टमेंट से न सिर्फ आप TDS से बच सकते हैं, बल्कि अच्छा खासा ब्याज भी कमा सकते हैं. इसलिए FD करवाने से पहले ब्याज दर और टर्म्स को ध्यान से समझना जरूरी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
5 दिनों तक रात को सोने से पहले देसी घी के साथ मिलाकर खाएं ये चीज और पी लें दूध, बालों का जो होगा सोच भी नहीं सकते
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
श्रीलंका में प्रोजेक्ट्स रद्द होने की रिपोर्ट्स झूठी और भ्रामक : अदाणी ग्रुप
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
एक बदनाम आश्रम के बाबा निराला के लिए बॉबी देओल ही क्यों हुए सिलेक्ट, डायरेक्टर प्रकाश झा ने अब खोला ये राज
February 20, 2025 | by Deshvidesh News