सिकंदर की रिलीज को अभी बाकी हैं 30 दिन, ईद पर सिनेमाघर पहुंचने के लिए ये 5 वजह काफी
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

सलमान खान के फैन्स को हर साल उनकी धमाकेदार मूवी का शिद्दत से इंतजार रहता है. इस मायने में उनके लिए साल 2024 फीका ही साबित हुआ. जब सलमान खान दो मूवी में सिर्फ कैमियो करते नजर आए. साल 2023 में जरूर सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान मूवी रिलीज हुई थी. और, उसके बाद टाइगर 3 मूवी भी आई थी. उसके बाद सलमान खान का जलवा देखने का इंतजार खासा लंबा रहा. लेकिन अब इस इंतजार के खत्म होने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. क्योंकि सलमान खान अब अपने फैन्स के लिए सिकंदर बन कर बॉक्स ऑफिस पर आने वाले हैं. ये फिल्म कैसी है, इसे लेकर आपके मन में कोई डाउट है तो चलिए हम आपको बताते हैं पांच ऐसे कारण जिन्हें जानने के बाद आप सिकंदर को देखने से खुद को रोक नहीं पाएंगे.
सलमान खान का जलवा
सलमान खान पर्दे पर हमेशा एक स्ट्रॉन्ग प्रेजेंस के साथ आते हैं, उनकी पॉपुलैरिटी भी किसी से छिपी नहीं है. सिकंदर में वह एक ऐसे हीरो के रूप में नजर आएंगे जो अपने लोगों की हिफाजत के लिए किसी भी हद तक जाता है. इस अंदाज में लंबे समय बाद सलमान खान को देखना एक अलग ही रोमांच होगा. साथ ही उनका रॉयल अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आएगा.
जबरदस्त एक्शन से करेंगे धमाल
एक्शन में सलमान खान का कोई मुकाबला नहीं है. और. सिकंदर के एक्शन के बारे में तो कहा ही क्या जाए. इस फिल्म में सलमान खान एक्शन को एक नए लेवल पर ले जाने वाले हैं. फिल्म के टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में सलमान खान के साथ कुछ जबरदस्त और शानदार एक्शन सीन होंगे जो ऑडियंस को सीट से बांधकर रखेंगे. जाहिर है सलमान खान के एक्शन सीन देखकर थियेटर में खूब तालियां और सीटियां भी गूंजेंगी.
सलमान खान के साथ दिखेगी नई हीरोइन
सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ आ रही है. सलमान के दमदार अंदाज और रश्मिका मंदाना के खूबसूरत अंदाज को देखना वाकई एक डिफरेंट एक्सपीरियंस होगा. दोनों की स्क्रीन पर केमिस्ट्री देखना और साथ में डांस स्टेप्स करते देखना भी मजेदार होगा.
ए.आर. मुरुगादोस के डायरेक्शन का जादू
ए.आर. मुरुगादोस का करियर कई सुपरहिट फिल्में देने के लिए जाना जाता हैं, जैसे गजनी और हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी. मुरुगादोस की खासियत यह है कि वह सितारों को सबसे बेहतरीन अंदाज में पर्दे पर पेश करते हैं. अब वो सलमान खान के साथ सिकंदर में नजर आएंगे. ये देखना दिलचस्प होगा कि वह सलमान खान की एनर्जी और स्वेग का किस तरह से भरपूर उपयोग करते हैं.
सलमान खान की ईदी
सलमान खान हमेशा ईद के मौके पर अपनी फिल्में लेकर आते हैं. इस मौके पर उनकी फिल्में खूब चलती भी हैं. इस बार सिकंदर के साथ सलमान अपनी फैन्स को एक बेहतरीन ईदी देने वाले हैं. ईद के मौके पर फिल्म का रिलीज होना, फैन्स के लिए एक शानदार तोहफा होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
BPSC परीक्षा में बवाल के बीच Mains एग्जाम की तारीख को लेकर आई बड़ी अपडेट, इस दिन परीक्षा संभव
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
देसी घी में सेंककर खाते हैं परांठे तो अब हो जाएं सावधान, वर्ना हो जाएंगे इन बीमारियों के शिकार
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
मुंबई अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए 200 मीटर लंबा ‘मेक इन इंडिया’ स्टील ब्रिज
March 1, 2025 | by Deshvidesh News