सिंगर मोनाली ठाकुर को लाइव शो के दौरान सांस लेने में दिक्कत, अस्पताल में हुईं एडमिट, सामने आया वीडियो
January 23, 2025 | by Deshvidesh News

सिंगर मोनाली ठाकुर को दिनहाटा (कूच बिहार) के अस्पताल में लाइव परफॉर्मेंस के दौरान सांस लेने में दिक्कत के चलते एडमिट करवाया गया है. दरअसल, मोनाली ठाकुर दिनहाटा फेस्टिवल में मंगलवार शाम परफॉर्म कर रही थीं. इसका एक वीडियो फेसबुक पर वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर को परफॉर्मेंस के बीच में गाना गाते हुए रुकते हुए देखा जा सकता है. जहां वह ऑडियंस से माफी मांगती हैं और कहती हैं कि वह बीमार हो गई हैं और अपनी परफॉर्मेंस को आगे नहीं कर पाएंगी.
वीडियो में मोनाली को कहते हुए सुना जा सकता है, “मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगती हूं. मैं आज बहुत बीमार हूं. शो रद्द होने की कगार पर है.” इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए नजर आ रहे हैं.
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, मोनाली को सबसे पहले दिनहाटा उप-जिला अस्पताल ले जाया गया. फिर सिंगर को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद वह कूचबिहार के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं और वह अभी वहीं इलाज करा रही है.
गौरतलब है कि इससे पहले मोनाली ठाकुर सुर्खियों में तब आ गई थीं जब वह वाराणसी में एक परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज छोड़कर चली गई थीं. वहीं बाद में सिंगर ने इवेंट मैनेजमेंट टीम द्वारा उनके और उनकी टीम के खिलाफ लगाए गए उत्पीड़न के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर स्पष्ट किया कि किस तरह मैनेजमेंट ने विक्रेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया और उनका शोषण किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ISRO ने अंतरिक्ष में रचा इतिहास, डॉकिंग प्रक्रिया पूरी की, भारत ऐसा करने वाला बना दुनिया का चौथा देश
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
सलमान की फैन हैं वरुण धवन की भतीजी अंजिनी, सिकंदर में काम करना मानती हैं खुशकिस्मती, बोलीं- सेट पर तनाव होता था लेकिन…
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में जल्द होगी बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार? समझें MCD चुनाव का गणित
February 9, 2025 | by Deshvidesh News