Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति यून को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, राष्‍ट्रपति आवास के बाहर जुटे समर्थक 

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति यून को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस, राष्‍ट्रपति आवास के बाहर जुटे समर्थक

साउथ कोरिया के राष्‍ट्रपति यून सुक योल को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस राष्‍ट्रपति आवास पहुंची है. ये दूसरी बार है, जब राष्‍ट्रपति यून को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस कर रही है. राष्‍ट्रपति आवास के बाहर यून के समर्थकों की भीड़ जुट गई है. जांचकर्ताओं ने 3 जनवरी को राष्ट्रपति निवास में यून को गिरफ्तार करने का प्रयास किया, लेकिन राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा ने इस प्रयास को विफल कर दिया था.

सोल की एक अदालत ने महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून के खिलाफ दूसरा वारंट जारी कर मंगलवार को यून को गिरफ्तार करने के लिए वारंट विस्तार प्रदान किया. संवैधानिक न्यायालय ने 14 जनवरी को यून के महाभियोग परीक्षण की पहली आधिकारिक सुनवाई का फैसला किया था, और अगली सुनवाई 16, 21, 23 जनवरी और 4 फरवरी को निर्धारित की गई है. 

यून के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव 14 दिसंबर, 2024 को नेशनल असेंबली में पारित किया गया था, तथा इसे 180 दिनों तक विचार-विमर्श करने के लिए संवैधानिक न्यायालय को सौंपा गया था. यून जिन्हें जांच एजेंसियों ने विद्रोह के आरोप में संदिग्ध सरगना के रूप में नामित किया था, ने 3 दिसंबर की रात को मार्शल लॉ घोषित कर दिया था, लेकिन कुछ घंटों बाद नेशनल असेंबली ने इसे रद्द कर दिया था.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp