Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सशस्त्र बलों और उनके परिवार के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सेना दिवस पर बोले पीएम मोदी 

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

सशस्त्र बलों और उनके परिवार के कल्याण के लिए सरकार प्रतिबद्ध : सेना दिवस पर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेना दिवस पर भारतीय सेना के अटूट साहस और समर्पण की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘आज, सेना दिवस पर, हम भारतीय सेना के अटूट साहस को सलाम करते हैं, जो हमारे देश की सुरक्षा के प्रहरी के रूप में खड़ी है. हम उन बहादुरों के बलिदान को भी याद करते हैं जो हर दिन करोड़ों भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं.”

भारतीय सेना को दृढ़ संकल्प, पेशेवर अंदाज और समर्पण का प्रतीक करार देते हुए उन्होंने कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ सेना ने प्राकृतिक आपदाओं के समय भी मानवीय सहायता प्रदान करने में एक कीर्तिमान स्थापित किया है.

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है. इन वर्षों में, हमने कई सुधार किए हैं और आधुनिकीकरण पर ध्यान केंद्रित किया है। यह आने वाले समय में भी जारी रहेगा.”

उल्लेखनीय है कि 1949 में आज ही के दिन भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ जनरल फ्रांसिस बुचर के स्थान पर तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल के एम करियप्पा भारतीय सेना के कमांडर इन चीफ बने थे. इसीलिए हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है. करियप्पा बाद में फील्ड मार्शल बने थे.

यह भी पढ़ें : देश की रक्षा में अपने जीवन का बलिदान देने वाले वीरों को हम श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं… सेना दिवस पर बोले आर्मी चीफ

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp