सलमान खान ने अपने लकी चार्म के साथ फोटो शेयर कर फैन्स को किया सरप्राइज, साथ ही साथ दी ये खबर, फैन्स खुश
February 18, 2025 | by Deshvidesh News

जब से सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर अनाउंस हुई है तब से फैंस की एक्साइटमेंट अपने पीक पर है. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी और ए.आर. मुरुगदॉस के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म पहले ही थ्रिलिंग टीजर के बाद जबरदस्त बज बना चुकी है. खास बात ये है कि सलमान और साजिद लंबे वक्त बाद फिर साथ आ रहे हैं जिसे लेकर ऑडियंस में खासा क्रेज बना हुआ है. इसी बीच सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर साजिद नाडियाडवाला को बर्थडे विश किया है जो दोनों के बीच की बॉन्डिंग को और भी खास बना देता है.
सलमान खान ने साजिद नाडियाडवाला के बर्थडे पर एक खास और पर्सनल पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने साजिद के साथ एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें दोनों हंसी-मजाक के मूड में नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के साथ सलमान ने साजिद को दिल से जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं और साथ ही एक बड़ा सरप्राइज आने की तरफ भी इशारा कर दिया है. अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है कि आखिर सिकंदर से जुड़ी कौन-सी नई धमाकेदार अनाउंसमेंट होने वाली है!

सलमान खान ने स्टोरी पर शेयर की ये तस्वीर
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की दोस्ती सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ते तक सीमित नहीं है बल्कि दोनों के बीच सालों से गहरी बॉन्डिंग है. ‘किक’ (2014) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में साथ काम करने के बाद अब ‘सिकंदर’ के साथ उनकी जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस रीयूनियन ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है. सलमान और साजिद की जोड़ी जब भी साथ आई है, बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका हुआ है, अब देखना ये है कि ‘सिकंदर’ क्या नया रिकॉर्ड बनाएगी.
सलमान खान और साजिद नाडियाडवाला की जोड़ी का जादू एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब हैं. सलमान ईद 2025 पर ‘सिकंदर’ के साथ धमाकेदार वापसी करने वाले हैं जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन और ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बन रही ये फिल्म एक्शन से भरपूर होगी. लेकिन सबसे खास बात ये है कि ये सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि सलमान और साजिद की गहरी दोस्ती और उनके शानदार बॉन्ड का भी जश्न है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
इस एक्ट्रेस की मौत ने बदली फिल्म की तकदीर, दो महीने पुरानी फिल्म देखने के लिए लगी लाइनें, आज भी नहीं इसका कोई तोड़
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
वो आज भी एकजुट हैं… शशि थरूर विवाद के बीच राहुल गांधी का ‘टीम केरल’ पोस्ट
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
स्किन डॉक्टर ने बताया किस तरह पेट की गड़बड़ी बन सकती है एक्ने का कारण, जानिए क्या खाने पर कम होगी दिक्कत
February 1, 2025 | by Deshvidesh News