Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

सलमान खान की सिकंदर से टकराने 14 दिन बाद आएगी साउथ की ये फिल्म, टीजर देख फैंस बोले- सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी 

March 1, 2025 | by Deshvidesh News

सलमान खान की सिकंदर से टकराने 14 दिन बाद आएगी साउथ की ये फिल्म, टीजर देख फैंस बोले- सारे रिकॉर्ड तोड़ेगी

Good Bad Ugly Teaser On Youtube: निर्देशक अधिक रविचंद्रन की मचअवेटेड एक्शन एंटरटेनर ‘गुड बैड अग्ली’ के निर्माताओं ने शुक्रवार को फिल्म का टीजर जारी किया, जिसमें अभिनेता अजीत कुमार मुख्य भूमिका में हैं. इस टीजर को देखकर प्रशंसक और फिल्म प्रेमी काफी खुश हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि सलमान खान की सिकंदर ईद के मौके पर  28 मार्च 2025 को सिन्माघरों में रिलीज हो रही है. जबकि अजीत कुमार की लेटेस्ट फिल्म 10 अप्रैल को बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. 

निर्देशक अधिक रविचंद्रन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टीजर का लिंक शेयर किया. उन्होंने लिखा, “बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं. इस अवसर के लिए धन्यवाद सर. यह मेरे सर, मेरे अपने राजा के लिए है. मैं आपको अपने दिल और आत्मा की गहराई से प्यार करता हूं. यह #गुडबैडअग्ली का टीजर है. 

जबरदस्त टीज़र की शुरुआत एक डरे हुए आदमी से होती है जो कहता है, “AK एक लाल ड्रैगन है. अगर वह अपने खुद के नियमों को तोड़कर यहां आया है, तो इसका मतलब है कि वह आपको अपनी सांस से ही खत्म कर देगा.” टीज़र में फिर अजित कुमार कहते हैं, “हम चाहे कितने भी अच्छे क्यों न हों, यह दुनिया हमें बुरा बना देती है. मैं तुम्हें दिखाऊंगा.” फिर अजित कहते हैं, “हमें जीवन में जो कुछ भी नहीं करना चाहिए, हमें कभी-कभी करना चाहिए बेबी. वह!”

फिल्म का संगीत राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीतकार जी वी प्रकाश ने दिया है. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी अबिनंदन रामानुजम ने की है और संपादन विजय वेलुकुट्टी ने किया है. फिल्म के स्टंट को सुप्रीम सुंदर और कालोइयन वोडेनिचरोव ने कोरियोग्राफ किया है. दिलचस्प बात यह है कि ‘गुड बैड अग्ली’ को मूल रूप से पोंगल के लिए रिलीज़ किया जाना था, जब यह पिछले साल जून में फ्लोर पर आई थी.

अगर अफवाहों की मानें तो अजित इस धमाकेदार एक्शन एंटरटेनर में ट्रिपल रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म में अजित के साथ त्रिशा कृष्णन भी मुख्य भूमिका में हैं. जबकि अर्जुन दास, प्रसन्ना और सुनील जैसे कई दमदार कलाकार भी अहम भूमिका में हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp