सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली में फिर होगी बारिश; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम
January 17, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. बारिश व तेज हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है. ठंड के साथ कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. हालांकि कल तड़के हुई बारिश के बाद दिल्ली को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन शुक्रवार फिर दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया है. जहां पिछले दिनों धूप निकल रही थी और लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार में एक बार फिर ठंड की वापसी करा दी है. शीतलहर ने लोगों को घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आ रहे हैं.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार यानी आज के दिन न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 18 और 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक रह सकता है. 20 जनवरी को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक जा सकता है. इसके बाद 21 और 22 जनवरी को एक बार फिर बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 से 21 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. रात के समय हल्की रहेगी.

दिल्ली में बृहस्पतिवार को बारिश के बाद आसमान साफ रहा और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में धुंध और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 302 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

कोहरा आज भी करेगा परेशान
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकांश जगहों पर घना कोहरा रहेगा. कुछ जगहों पर अति घना कोहरा रह सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है. लोगों के लिए परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि बारिश के बाद कोहरे से मिली राहत ज्यादा देर तक नहीं रहने वाली. शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में कोहरा (Delhi-NCR Fog) छाया हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से हवाएं में नमी बढ़ गई है. साथ ही शनिवार और रविवार के लिए लो विजिबिलिटी का अलर्ट जारी किया गया है.

पिछले दिनों दिल्ली में कोहरे का जबरदस्त कहर देखने को मिला. कोहरे की वजह से ट्रेनों और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. यहां तक कि फ्लाइट्स ने भी देरी से उड़ा भरी. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में इतना घना कोहरा (Dense Fog) छाया हुआ था कि चारों तरफ कुछ नहीं दिखाई दिया. पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी हुई दिखी. विजिबिलिटी लगभग एकदम जीरो हो गई थी, जिस वजह से सड़कों पर पास का भी कुछ नहीं दिखाई दिया. घने कोहरे की वजह से न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था बल्कि सड़कों पर गाड़ियां भी रेंगती हुई नजर आई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पीथमपुरा में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने पर रोक लगाने की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
Delhi Elections LIVE: दिल्ली की 70 सीटों पर वोटिंग आज, सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
महाराष्ट्र: फैक्ट्री में बड़ा विस्फोट, 5 लोगों के मारे जाने की आशंका
January 24, 2025 | by Deshvidesh News