Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली में फिर होगी बारिश; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम 

January 17, 2025 | by Deshvidesh News

सर्द हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, दिल्ली में फिर होगी बारिश; आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में जोरदार ठंड पड़ रही है. ठंडी हवाओं ने मैदानी इलाकों में कंपकंपी बढ़ा दी है. बारिश व तेज हवाओं की वजह से गलन बढ़ गई है. ठंड के साथ कोहरा भी लोगों की परेशानियां बढ़ा रहा है. हालांकि कल तड़के हुई बारिश के बाद दिल्ली को कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली थी. लेकिन शुक्रवार फिर दिल्ली-एनसीआर में ठंडी हवाओं ने मौसम को सर्द बना दिया है. जहां पिछले दिनों धूप निकल रही थी और लोगों को ठंड से राहत मिल रही थी, वहीं उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी से दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार में एक बार फिर ठंड की वापसी करा दी है. शीतलहर ने लोगों को घर में कैद रहने को मजबूर कर दिया है. लोग जगह-जगह अलाव जलाकर हाथ सेकते नजर आ रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार यानी आज के दिन न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं 18 और 19 जनवरी को अधिकतम तापमान 19 से 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री तक रह सकता है. 20 जनवरी को अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक जा सकता है. इसके बाद 21 और 22 जनवरी को एक बार फिर बारिश का अनुमान जताया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान 20 से 21 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक रह सकता है. रात के समय हल्की रहेगी.

Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली में बृहस्पतिवार को बारिश के बाद आसमान साफ ​​रहा और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है. आईएमडी के अनुसार अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस मौसम के लिए सामान्य है. मौसम विभाग ने शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. सुबह के समय ज्यादातर इलाकों में धुंध और घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है. इस बीच राष्ट्रीय राजधानी का 24 घंटे का औसत एक्यूआई 302 रहा, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है.

Latest and Breaking News on NDTV

कोहरा आज भी करेगा परेशान

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अधिकांश जगहों पर घना कोहरा रहेगा. कुछ जगहों पर अति घना कोहरा रह सकता है. इस दौरान अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रह सकता है. लोगों के लिए परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि बारिश के बाद कोहरे से मिली राहत ज्यादा देर तक नहीं रहने वाली. शुक्रवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में कोहरा (Delhi-NCR Fog) छाया हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश की वजह से हवाएं में नमी बढ़ गई है. साथ ही शनिवार और रविवार के लिए लो विजिबिलिटी का अलर्ट जारी किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

पिछले दिनों दिल्ली में कोहरे का जबरदस्त कहर देखने को मिला. कोहरे की वजह से ट्रेनों और गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया. यहां तक कि फ्लाइट्स ने भी देरी से उड़ा भरी. बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में इतना घना कोहरा (Dense Fog) छाया हुआ था कि चारों तरफ कुछ नहीं दिखाई दिया. पूरी दिल्ली कोहरे की चादर में लिपटी हुई दिखी. विजिबिलिटी लगभग एकदम जीरो हो गई थी, जिस वजह से सड़कों पर पास का भी कुछ नहीं दिखाई दिया. घने कोहरे की वजह से न सिर्फ ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया था बल्कि सड़कों पर गाड़ियां भी रेंगती हुई नजर आई.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp