सर्दी में मुलेठी का जरूर करें सेवन, खराब गला होगा ठीक, स्किन और बाल होंगे बेहतर
January 18, 2025 | by Deshvidesh News

Mulethi benefits in winter: सर्दियां आते ही तरह तरह की बीमारियां शरीर को जकड़ लेती हैं. खासतौर पर बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग ठंडे मौसम में जल्दी बीमार पड़ते हैं. सर्दियों में होने वाली आम बीमारियां जैसे सर्दी (Cold), खांसी, जुकाम और फ्लू (Flu) लगभग हर घर में लोगों को बीमार करते हैं. ऐसे में आयुर्वेद में मुलेठी (Mulethi) को ठंड की बीमारियों के लिए रामबाण कहा गया है. जी हां, छोटी सी मुलेठी एक दो नहीं कई बीमारियों में लाभ दिलाती है. ये आयुर्वेदिक जड़ी बूटी ढेर सारे गुणों के चलते ठंड के मरीजों के लिए बिना साइड इफेक्ट वाली दवा बन जाती है. चलिए जानते हैं कि मुलेठी के सेवन से क्या क्या फायदे होते हैं.
हेयर ग्रोथ को करना है फास्ट तो अपनाएं ये 5 नुस्खे, 1 महीने में कमर तक आ जाएंगे बाल
सर्दी की बीमारियों में फायदेमंद है मुलेठी का सेवन (Mulethi for Winter care)
मुलेठी एक आयुर्वेदिक जड़ी बूटी है जिसे अंग्रेजी में स्वीटवुड भी कहा जाता है. आमतौर पर मुलेठी को चाय और दूसरे पेय पदार्थों में सुगंध बढ़ाने के लिए डाला जाता है. लेकिन सुगंध बढ़ाने के साथ साथ मुलेठी और भी कई फायदे करती है. इसका चूर्ण बनाकर सेवन करने से सर्दी से जुड़ी आम बीमारियां जैसे सर्दी, जुकाम, गले में खराश, बदन दर्द और टॉन्सिल्स जैसी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है. तासीर में गर्म होने के कारण मुलेठी फ्लू और कोल्ड में भी फायदा करती है.
इम्यूनिटी बूस्टर है मुलेठी (Immunity booster Mulethi)
कोरोना काल के बाद लोगों के लिए इम्यूनिटी बेहतर बनाए रखना जरूरी हो गया है. देखा जाए तो सर्दी में इम्यूनिटी कमजोर होने पर ही वायरल फीवर आता है. ऐसे में मुलेठी का सेवन करके इम्यूनिटी बढ़ाई जा सकती है. इम्यूनिटी बूस्टर होने के साथ साथ मुलेठी में एंटी इंफ्लेमेटरी गुण, एंटीवायरल गुण और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं. इसके चूर्ण का सेवन करने से बाहरी इंफेक्शन से बचाव हो सकता है.
दिल और दिमाग के लिए भी अच्छी है मुलेठी (Mulethi for Heart and Brain)
मुलेठी का सेवन दिल के लिए भी अच्छा कहा जाता है. मुलेठी में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट ब्लड वेसल्स को क्लीन रखते हैं और धमनियों में थक्का बनने से रोकते हैं. मुलेठी के सेवन से खून साफ होती है और ब्लड इंफेक्शन की परेशानी से निजात मिलती है. इसके साथ साथ डिप्रेशन और एंजाइटी की परेशानी में भी मुलेठी का सेवन कारगर बताया जाता है. जिन लोगों को माइग्रेन रहता है, उनके लिए मुलेठी का सेवन करना फायदेमंद बताया गया है. इसके सेवन से दिमाग तेज होता है और फोकस बढ़ाने में मदद मिलती है.
आंखों से जुड़े रोगों में फायदेमंद है मुलेठी (Mulethi for Eye Problems)
मुलेठी का चूर्ण आंखों से जुड़े रोगों में फायदेमंद कहा गया है.आंखों में जलन होने पर इसके पानी से आंखें धोने से राहत मिलती है. इसके साथ साथ आंख आने यानी कंजेक्टिवाइटिस होने पर भी मुलेठी काफी काम आती है. कंजेक्टिवाइटिस होने पर मुलेठी को पानी के साथ पीसकर इसका पतला पेस्ट आंखो में लगाने से कंजेक्टिवाइटिस की परेशानी से राहत मिलती है. मुलेठी को सौंफ के साथ खाने पर आंखों की रोशनी बढ़ने की बात भी आयुर्वेद में कही जाती है.
मुंह की समस्या में भी फायदा करती है मुलेठी (Mulethi for Oral Problems)
मुलेठी मुंह में छालों के दौरान फायदा करती है. मुंह में छाले होने पर इसका एक टुकड़ा मुंह में रखकर चूसते रहने से छाले ठीक हो जाते हैं. इतना ही नहीं अगर गला बैठ गया है या दर्द कर रहा है तो भी मुलेठी चूसने से आराम मिलता है.सूखी खांसी के दौरान भी मुलेठी काफी फायदा करती है. अगर पुरानी सूखी खांसी परेशान कर रही है तो मुलेठी चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर खाने से आराम मिलता है.
बालों का गिरना रोकती है मुलेठी (Mulethi for Hair Fall)
आज के दौर में जहां हर कोई बालों के गिरने और बालों के सफेद होने से परेशान है, मुलेठी फायदा पहुंचा सकती है. इसके लिए मुलेठी चूर्ण को आंवले के रस और तिल के तेल में मिलाकर काढ़ा बनाना चाहिए और इस काढ़े को रोज एक से दो बूंद नाक में डालने से काफी फायदा होगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अब आ रहा आठवां वेतन आयोग: जानिए सरकारी कर्मचारियों की क्यों है मौजां ही मौजां!
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
रैलियां, रोड शो और माइक्रोमैनेजमेंट… दिल्ली में BJP ने कैसे हासिल की ऐतिहासिक जीत, पढ़ें पीछे की पूरी कहानी
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
AI टेक्नोलॉजी पर आमने-सामने चीन-अमेरिका, DeepSeeK बनाम OepnAI पर बने ये 10 शानदार मीम्स
January 28, 2025 | by Deshvidesh News