सफेद बालों को घर पर ही करना है काला, तो यह नेचुरल हेयर डाई आएगी आपके काम, मिनटों में दिखेगा असर
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

White Hair Home Remedies: उम्र बढ़ने के साथ ही बालों का सफेद होना भी आम होता जाता है. बहुत से लोग सफेद बालों को काला करना चाहते हैं और इसके लिए बाजार से केमिकल वाले हेयर डाई खरीदकर लाते हैं. लेकिन, केमिकल वाले हेयर डाई बालों को ही नहीं बल्कि स्कैल्प, माथे, गर्दन और कानों को भी काला कर देते हैं. वहीं, इनमें मौजूद केमिकल से बालों को नुकसान भी हो सकता है और इनका सीधा असर हेयर फॉरिकल्स पर पड़ता है. कई बार इन केमिकल वाली डाई से बाल जरूरत से ज्यादा ड्राई हो जाते हैं और अपनी नेचुरल चमक खो देते हैं. ऐसे में घर पर बनाई हेयर डाई (Homemade Hair Dye) आपके लिए फायदेमंद हो सकती है. होममेड हेयर डाई से सफेद बाल काले तो होते ही हैं, साथ ही इससे बालों की चमक बनी रहती है और बाल मुलायम नजर आते हैं.
मेथी के पानी में इस एक चीज को मिलाकर पीना कर दिया शुरू, तो कम होने लगेगी पेट की चर्बी
सफेद बालों के लिए नेचुरल हेयर डाई | Natural Hair Dye For White Hair
नेचुरल हेयर डाई बनाने के लिए आपको एक कप मेहंदी, 3 चम्मच आंवला का पाउडर, एक चम्मच भरकर कॉफी पाउडर, और जरूरत के अनुसार पानी की जरूरत होगी. सबसे पहले सभी चीजों को एकसाथ मिलाएं और जरूरत के अनुसार पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस हेयर डाई को ग्लव्स की मदद से पूरे सिर के बालों पर लगाएं और लगभग 40 से 45 मिनट लगाकर रखें. इससे डाई बालों में ही सूख जाएगी. अब किसी अच्छे शैंप से सिर धोकर बाल साफ करें. महीने में एक बार ही इस हेयर डाई को लगा लिया जाए तो सफेद बालों को काला बनने में मदद मिलती है.
यह तरीका भी है फायदेमंद
मेहंदी (Mehendi) से हेयर डाई बनाने का एक और तरीका है जिसे आजमाकर देखा जा सकता है. इसके लिए आपको एक कप मेहंदी के साथ ही 2 चम्मच काली चायपत्ती, 2 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच आंवला पाउडर चाहिए होगा. सभी चीजों को साथ मिलाकर पानी के साथ पेस्ट तैयार करें और इस हेयर डाई को रातभर भिगोकर रख दें. अगली सुबह इस गाढ़े मेहंदी के मिश्रण को पतला करने के लिए जरूरत के अनुसार पानी लेकर उसमें एक से डेढ़ चम्मच चायपत्ती डालकर पकाएं और इस पानी को मेहंदी के घोल में डालकर अच्छे से मिला लें. इस तैयार हेयर डाई को बालों पर 40-50 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटाएं. सफेद बालों पर गहरा काला रंग आ जाएगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- हेयर कलर करने से पहले माथे, गर्दन और कानों पर नारियल का तेल या फिर पेट्रोलियम जैली मल लें. इससे हेयर डाई अगर इन हिस्सों पर लग भी गई तो गहरा असर नहीं छोड़ेगी.
- समय का ध्यान रखें. अगर बहुत ज्यादा देर हेयर डाई लगाकर रखी जाए तो इससे बाल ड्राई हो सकते हैं. वहीं, बहुत कम देर हेयर डाई (Hair Dye) लगाकर रखने पर बालों पर गहरा रंग नहीं चढ़ेगा.
- ग्लव्स पहनकर हेयर डाई लगाएं या फिर ब्रश का इस्तेमाल करें.
- हेयर डाई लगाते हुए कोई खराब या पुराने कपड़े पहन लें या फिर कंधे पर कोई खराब कपड़ा डाल लें जिससे हेयर डाई कपड़ों पर गिरकर उन्हें खराब ना करे.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रास्ता खुलवाने को लेकर मामूली कहासुनी के बाद जमकर चले लात घूंसे, पढ़ें आखिर मेरठ में ये हुआ क्या
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए संचालित हो रही हैं स्पेशल मेला ट्रेन
February 10, 2025 | by Deshvidesh News
Valentine’s Day: अभी तक नहीं खरीदा है पार्टनर के लिए गिफ्ट, तो ये ऑप्शन आ सकते हैं काम
February 14, 2025 | by Deshvidesh News