सनी लियोनी पहुंचीं महाकुंभ, पिंक सूट, सिर पर दुपट्टा और माथे पर तिलक ? क्या है इन वायरल तस्वीरों का सच
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

करनजीत कौर वोहरा जिन्हें आमतौर पर सनी लियोनी के नाम से जाना जाता है एक पॉपुलर भारतीय एक्ट्रेस हैं. वह अपनी अट्रैक्टिव पर्सनैलिटी और एक्टिंग स्किल से लाखों दिलों को जीत रही हैं. सनी रागिनी एमएमएस 2, वन नाइट स्टैंड, जिस्म 2 जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार परफॉर्मेंस के चलते फैन्स के बीच पॉपुलर हैं. उन्होंने रईस के ‘लैला में लैला’ जैसे अपने डांस नंबरों के लिए भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. सनी लियोनी बिग बॉस समेत कई टीवी रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं. उन्हें एमटीवी के अपने पॉपुलर शो स्प्लिट्सविला के लिए खूब पसंद किया गया था. इसमें सनी ने रणविजय के साथ होस्टिंग की थी. हालांकि सनी अपने वायरल वीडियो के चलते फिर से चर्चा में हैं. देसी अवतार में सनी लियोन का वायरल वीडियो प्रयागराज में महाकुंभ में शूट किया गया बताया जा रहा है.
रिकॉर्डिंग तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई क्योंकि इसमें सनी घाट पर जाती हुई दिखाई दे रही थीं. ऊपर बताए गए वीडियो में सनी गुलाबी रंग का सूट पहने हुए दिखाई दे रही थीं. उन्होंने भारी झुमके और बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा किया. उन्होंने अपने सिर को दुपट्टे से भी ढका हुआ था. उनके माथे पर चंदन और लाल तिलक लगा हुआ था. सनी का यह लुक उनके सभी फैन्स को पसंद आ रहा है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Actor Sunny Leone attends ‘Ganga Aarti’ in Varanasi. pic.twitter.com/o5myI7g8ep
— ANI (@ANI) November 16, 2023
इसकी सच्चाई चेक करने के लिए जब वीडियो ध्यान से देखी गई तो पता चला कि ये वीडियो असल में वाराणसी का है. सनी लियोन अपने म्यूजिक एल्बम के प्रमोशन के लिए 2023 में वाराणसी आई थीं, लेकिन अब इस वीडियो को गलत तरीके से महाकुंभ से जोड़ दिया गया है. 21 फरवरी, 2025 को एक फेसबुक यूजर ने भ्रामक कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया, ‘सभी पापों से खुद को शुद्ध करके, यहां सभी की पसंदीदा सनी लियोनी आ रही हैं.’ हालांकि, यह दावा पूरी तरह से झूठा है.
पोस्ट के अपलोड होने के बाद से ही यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. कई यूजर्स ने इसे उसी भ्रामक दावे के साथ शेयर किया, जिससे इंटरनेट पर भ्रम की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि बाद में सच्चाई सामने आई और ये पता चला कि वीडियो महाकुंभ का नहीं है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Delhi Election Results 2025: कस्तूबरा नगर में क्या AAP बचा पाएगी साख, किसके बीच है लड़ाई
February 8, 2025 | by Deshvidesh News
Emergency Box Office Collection Day 3: अजय देवगन की आजाद को कंगना रनौत की इमरजेंसी की धोबी पछाड़, 3 दिनों में कमाए इतने
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
हिंदी बोलने वालों के लिए बेंगलुरु बंद… कन्नड़ सीखना नहीं चाहते तो न आएं Bengaluru, वायरल पोस्ट ने छेड़ी बड़ी बहस
January 25, 2025 | by Deshvidesh News