Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

सनी देओल की जाट से टकराने आएगा साउथ का मसीहा! पहली झलक देखते ही फैंस ने कह दिया ब्लॉकबस्टर! 

January 9, 2025 | by Deshvidesh News

सनी देओल की जाट से टकराने आएगा साउथ का मसीहा! पहली झलक देखते ही फैंस ने कह दिया ब्लॉकबस्टर!

HAINDAVA Title Announcement Video: अप्रैल 2025 में सनी देओल की जाट रिलीज होने को तैयार है, जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार की इस फिल्म से टकराने साउथ की मूवी आने वाली है, जिसका हाल ही में टाइटल अनाउंसमेंट वीडियो शेयर कर दिया गया है. यह फिल्म साउथ एक्टर बेलमकोंडा साई श्रीनिवास और संयुक्ता मेनन ने एक हाई-बजट थ्रिलर है, जिसका नाम मेकर्स ने हेंडवा रखा है. इसका अर्थ है मंदिर की रक्षा करने वाला. एक्शन और दिल जीतने वाली थीम ने फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है. 

हेंडवा की शुरूआत घने जंगल में होती है. जहां कई बदमाश पवित्र दशावतार मंदिर में आग लगाने की कोशिश करते हैं. इसके बाद बेलमकोंडा श्रीनिवास एक बाइक पर एक पॉवरफुल  एंट्री करते हैं, उनके साथ एक शेर और जंगली सूअर दौड़ते हुए दिखाई देते हैं. जबकि एक चील ऊपर से उड़ती है. मंदिर के तालाब में मछली, कछुआ, और साईं के हाथ पर सांप का टैटू आकर्षक और दिव्य प्रतीकवाद को दर्शाता है. इसके बाद वह सफलतापूर्वक मंदिर को बचाते नजर आते हैं.

हेंडवा की पहली झलक में एक शानदार रोमांच और गहन अनुभव देखने को मिलता है. नवोदित लुधीर बायरेड्डी एक महाकाव्य एक्शन ड्रामा के साथ आ रहे हैं. फिल्म का निर्माण महेश चंदू मूनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले कर रहे हैं. लियोन जेम्स संगीतकार हैं. इस पहली झलक को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा अच्छा कॉन्सेप्ट है. मंदिर का रक्षक यानी हेंडवा. दूसरे यूजर ने लिखा, कॉन्सेप्ट अच्छा है. तीसरे यूजर ने लिखा, ब्लॉकबस्टर पक्की. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp