सड़क पर टकराई गाड़ियां, टूटी हड्डी, फिर कुछ इस तरह हुआ प्यार, जुड़ गया 7 जन्मों का रिश्ता! हैरान कर देगी अनोखी प्रेम कहानी
February 23, 2025 | by Deshvidesh News

एक अनोखी प्रेम कहानी ने सोशल मीडिया पर लोगों को ध्यान खींचा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में एक कार एक्सीडेंट एक अनोखी प्रेम कहानी में बदल गया. 36 साल का ली किसी इमरजेंसी की वजह से तेज़ रफ्तार से अपनी कार चला रहा था. तभी वह गलती से इलेक्ट्रिक साइकिल चला रही 23 वर्षीय एक महिला से टकरा गया. यह दुर्घटना बेहद भयानक थी क्योंकि इसमें अनाम महिला की कॉलरबोन टूट गई थी, लेकिन इस घटना का अंत इतना खूबसूरत होगा जिसके बारे में सोच पाना भी मुश्किल है.
घटना में महिला को जबरदस्त चोट आई थी और वह घायल हो गई. लेकिन जैसे ही ली उसकी ओर दौड़ा और माफी मांगी तो उसने बड़े ही सहज तरीके से कहा कि कोई बात नहीं. उसके क्षमाशील व्यवहार से प्रभावित होकर, ली ने यह सुनिश्चित करने का बीड़ा उठाया कि महिला का इलाज उचित तरीके से हो.
इसके बाद वह नियमित रूप से उस अस्पताल में जाता था जहां महिला भर्ती थी, और इस कठिन समय में उसका साथ देता था. इस दौरान दोनों अपनी निजी जीवन की कहानियां साझा करते थे. इस बीच, महिला के माता-पिता ने भी ली को माफ कर दिया और मुआवजा नहीं मांगा.
प्यार का इजहार
दुर्घटना के तीन सप्ताह बाद, महिला ने ली के प्रति अपने प्यार का इज़हार किया, लेकिन ली ने दोनों के बीच नौ साल के उम्र के अंतर का हवाला देते हुए इसे अस्वीकार कर दिया. हालांकि, कुछ दिनों बाद ली उसके साथ फिल्म देखने के लिए राजी हो गया क्योंकि वह खुद को उसका कर्जदार समझता था.
कुछ समय डेट करने के बाद इस महीने की शुरुआत में इस जोड़े ने शादी कर ली. महिला ने ली द्वारा पेश की गई 22 लाख रुपये या 188,000 युआन की दुल्हन की कीमत (चीन में एक आदमी द्वारा दुल्हन के परिवार को दी जाने वाली पारंपरिक राशि) को भी अस्वीकार कर दिया, यह जानते हुए कि वह कर्ज में है. इसके बजाय, महिला ने उसे अपने व्यवसाय में पैसे लगाने के लिए कहा.
ली ने कहा कि उससे मिलने से पहले उसने कभी शादी के बारे में सोचा भी नहीं था. उसने अपनी पत्नी को उसकी “बहादुरी” के लिए धन्यवाद दिया. दिलचस्प बात यह है कि पत्नी के साथ हुए एक्सीडेंट से पहले ली का पिछले 2 महीने में 6 बार एक्सीडेंट हो चुका था, लेकिन उस महिला से मिलने के बाद वह फिर कभी दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ.
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस कहानी को किसी ड्रामा फिल्म की कहानी जैसा बताया और कहा कि ली बहुत ही लकी है कि उसे इस तरह उसका सच्चा प्यार मिला.
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Adani Group के चेयरमैन गौतम अदाणी ने असम में 50,000 करोड़ रुपये के निवेश का किया ऐलान
February 25, 2025 | by Deshvidesh News
धनुष की तेरे इश्क में की कहानी से उठा पर्दा, डायरेक्टर ने बताया सस्पेंस
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
प्लेटफॉर्म पर एकाएक उमड़ी भीड़ से लेकर मची अफरातफरी तक… नई दिल्ली स्टेशन पर आखिर हुआ क्या, यहां जानें हर अपडेट
February 16, 2025 | by Deshvidesh News