Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

सड़क पर आदिमानव बन लोगों को डरा रहा ये सुपरस्टार, 1900 करोड़ नेटवर्थ और 60 करोड़ के बंगले का है मालिक, पहचाना क्या? 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

सड़क पर आदिमानव बन लोगों को डरा रहा ये सुपरस्टार, 1900 करोड़ नेटवर्थ और 60 करोड़ के बंगले का है मालिक, पहचाना क्या?

सोशल मीडिया के जमाने में अब एक्टर नए-नए एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक एक्टर आदिमानव का भेष धारण कर आम आदमी की तरह सड़कों पर घूमता नजर आया था. इस एक्टर को सड़क पर चलते सैकड़ों लोगों में से कोई भी नहीं पहचान पाया. यह एक्टर आदिमानव के भेष में इधर से उधर घूमता रहा, लेकिन इसे सब नजरअंदाज कर आगे बढ़ते दिखाई दिए. बता दें आदिमानव के भेष में घूम रहा यह एक मुंबई के पॉश इलाके में 60 करोड़ रुपये के बंगले में रहता है और इसने बॉलीवुड में एक से एक हिट फिल्म दी हैं और इसका नाम सामने आती ही आप भी चौंक उठेंगे.

आदिमानव बन सड़क पर भटका  एक्टर?

दरअसल, ब्राउन रंग के कपड़ों में आदिमानव के भेष में घूम रहे इस एक्टर को देख राहगीर हैरान-परेशान नजर आए. वहीं, इस एक्टर को देख कई लोग घबरा भी गए, लोगों को सच में लग रहा था कि कोई आदिमानव जंगल से शहर में आ गया है. बता दें, यह एक्टर कोई और नहीं बल्कि तीनों खान में से एक आमिर खान हैं. यह पहली बार नहीं जब आमिर खान को इस तरह पब्लिक में भेष बदलकर घूमते देखा गया है. इससे पहले भी आमिर खान इस तरह का प्रैंक कर चुके हैं.
 

आदिमानव के भेष में कौन है ये एक्टर?

एक्टर का मेकअप इतना रियलस्टिक था कि उन्हें कोई पहचान तक नहीं पाया. अगर आप भी इस वीडियो को देखेंगे तो पहचान नहीं पाएंगे. वहीं, खुद आमिर खान को इसका खुलासा करना पड़ा. एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें आमिर खान आदिमानव का लुक धारण करते दिख रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान 1900 करोड़ रुपये के मालिक हैं और मुंबई में 60 करोड़ रुपये के बंगले में रहते हैं. आमिर खान बीते 3 दशक से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं. आमिर खान आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं और अब उनके बेटे जुनैद खान ने भी बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. अब जुनैद खान अपनी दूसरी फिल्म लवयापा से पहली बार थिएटर्स में आ रहे हैं. फिल्म रोज डे के मौके पर 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp