संसद Live: पीएम मोदी आज राष्ट्रपति के अभिभाषण पर देंगे जवाब, राहुल गांधी पर हो सकता है पलटवार
February 4, 2025 | by Deshvidesh News

Parliament Budget Session: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (मंगलवार शाम 5 बजे) लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़े धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए लोकसभा में सोमवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर कई सवाल उठाए, जिन पर विवाद भी हुआ. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने जैसा अभिभाषण दिया वैसा नहीं होना चाहिए था, उन्हें देश की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखना चाहिए था. ऐसे में ये तय मानिए कि प्रधानमंत्री मोदी आज अपने जवाब में राहुल गांधी के आरोपों पर जमकर पलटवार करेंगे. राहुल गांधी ने अपने आक्रामक भाषण में रोजगार के मामले में एनडीए सरकार के साथ-साथ कांग्रेस की सरकारों को भी नहीं बख्शा और कहा कि इस मामले में सभी सरकारें असफल रही हैं. राहुल गांधी के बयान के बाद आज संसद भवन में हंगामे के आसार हैं.
Parliament Session Live
RELATED POSTS
View all