Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

संभल हिंसा मामले में नया खुलासा, वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की थी प्लानिंग: आरोपी गिरफ्तार 

February 20, 2025 | by Deshvidesh News

संभल हिंसा मामले में नया खुलासा, वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की थी प्लानिंग: आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश का संभल जिला बीते साल के आखिर में काफी चर्चा में रहा था. नवंबर महीने में यहां स्थित शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा फैल गई थी जिसमें कई लोगों की मौत हो गई थी और बड़ी संख्या में लोग घायल भी हुए थे. पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए संभल हिंसा में लिप्त कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस बीच हिंसा के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने अब तक का सबसे बड़ा खुलासा किया है. आरोपी ने बताया है कि संभल में हिंसा के दौरान वकील विष्णु शंकर जैन को मारने की प्लानिंग की गई थी.

संभल के एसपी का दावा है कि वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की साज़िश रची गई थी. इसके लिए गुलाम को हथियार दिए गए थे. जैन की फोटो उसे दी गई थी. पुलिस से पूछताछ में उसने ये जानकारी दी है.

Latest and Breaking News on NDTV

संभल बबाल के मास्टर माइंड ऑटो लिफ्टर शारिक साटा का खास गुर्गा है  गुलाम को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौकान आरोपी गुलाम ने पुलिस को बताया कि शरिक साटा ने उसे सुप्रीम कोर्ट के वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या की सुपारी दी थी. उसने बताया कि 24 नवंबर को सँभल में हुई हिंसा में उसे जैन को मारना था. आरोपी के खिलाफ थानों में 20 से अधिक संगीन मामलों के केस दर्ज हैं. 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp