संभल में सरकारी तालाब पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने हटवाया, डीएम के आदेश पर हुई कार्रवाई
February 2, 2025 | by Deshvidesh News

उत्तर प्रदेश के संभल में प्रशासन ने सरकारी तालाब पर अवैध रूप से बनी एक मजार को हटा दिया है. चंदौसी तहसीलदार ने बताया कि कुछ लोगों ने सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा कर लिया था और इसके बाद मजार का निर्माण करवाया गया था. हालांकि डीएम के आदेश पर चंदौसी नगर पालिका ने कार्रवाई की और अवैध निर्माण को तोड़ा गया. इस संबंध में एक हिंदूवादी नेता ने डीएम से शिकायत की थी.
चंदौसी तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह मामला संभल की कोतवाली चंदौसी क्षेत्र के सीता आश्रम क्षेत्र के गुलडेहरा रोड और गांव मई की सीमा का है. यह मामला शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान उस वक्त प्रकाश में आया, जब हिंदूवादी नेता कौशल किशोर ने इस संबंध में डीएम डॉ. राजेंद्र पेंसिया को एक शिकायती पत्र सौंपा. पत्र में सरकारी तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की गई थी.
जांच में सही निकली शिकायत
उन्होंने बताया कि डीएम के आदेश के बाद तहसील प्रशासन ने मौके का निरीक्षण किया और जांच में पाया गया कि वास्तव में सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा किया गया और मजार बनाई गई.
कार्रवाई के दौरान नहीं हुआ विरोध
तहसीलदार ने बताया कि इसके बाद चंदौसी नगर पालिका की टीम को बुलाया गया और अवैध निर्माण को तुड़वाया गया. हालांकि मजार हटाए जाने के दौरान किसी भी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला.
चंदौसी तहसीलदार धीरेंद्र सिंह ने बताया कि यहां के लोगों ने बताया कि यहां तांत्रिक क्रिया भी की जाती थी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में खुला प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट, शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का उठा सकेंगे लुत्फ
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
सरकार ने बजट से पहले लिए अहम फैसले, इथेनॉल की कीमत बढ़ाई, नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन को भी दी मंजूरी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
जम्मू-कश्मीर में LOC के पास आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद
February 11, 2025 | by Deshvidesh News