श्रीलंकाई Navy ने फायरिंग के बाद तमिलनाडु के 13 मछुआरों को किया गिरफ्तार, भारत ने चेताया
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु के 13 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है. उसने आरोप लगाया है कि वे श्रीलंका के समुद्री जल क्षेत्र में अवैध रूप से घुस गए थे. श्रीलंकाई नौसेना की गोलीबारी में 2 मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें श्रीलंका के जाफना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भारत ने इस घटना पर कड़ी आपत्ति जताई है. भारत सरकार ने द्वीपीय राष्ट्र के कार्यवाहक उच्चायुक्त को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया और कड़ा विरोध दर्ज कराया गया.
विदेश मंत्रालय ने सख्ती कहा, “भारत सरकार ने हमेशा मछुआरों से जुड़े मुद्दों को मानवीय और मानवीय तरीके से निपटाने की जरूरत पर जोर दिया है, जिसमें कमाई संबंधी चिंताओं को ध्यान में रखा गया है. किसी भी परिस्थिति में बल का इस्तेमाल स्वीकार्य नहीं है.”
गोवा में भारतीय नौसेना की पनडुब्बी मछली पकड़ने वाली नाव से टकराई, 2 मछुआरे लापता
जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात करीब 10 बजे तमिलनाडु के कोडियाकराई के पास स्थित कराईकल के 20 से अधिक मछुआरे एक मोटरबोट में मछली पकड़ रहे थे. उन्हें श्रीलंकाई नौसेना की दो गश्ती नौकाओं ने घेर लिया. इस दौरान मछुवारे भाग गए, लेकिन एक मोटरबोट श्रीलंकाई नौसेना के हाथ लगा.
कराईकल के क्लिंजल मेडु गांव के आनंदवेल की नाव में 13 मछुआरे सवार थे, जिनके नाम मणिकावेल, दिनेश, कार्तिकेयन, सेंथामिज, मैविलिनथन, वेत्रिवेल, नवाथ, राजेंद्रन, रामकी, शशिकुमार, नंदकुमार, बाबू और कुमारन हैं. इसके अलावा नवाथ, राजेंद्रन, रामकी, शशिकुमार, नंदकुमार, बाबू और कुमारन, जो नगाई और मयिलादुथुराई से हैं.
श्रीलंकाई नौसेना को दावा था कि मछुआरे मुलातिवु जल क्षेत्र में मछली पकड़ रहे थे जो श्रीलंका की समुद्री सीमा में है. जब मछुआरे घबराकर भागने लगे, तो उन पर गोली चलाई गई. श्रीलंकाई नौसेना ने बंदूक की नोंक पर नाव में सवार सभी 13 मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि गोलीबारी में दो मछुआरे गंभीर रूप से घायल हो गए.
रिपोर्टों के अनुसार, घायल मछुआरों को जाफना टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. मछुआरों की मोटर बोट भी जब्त कर ली गई है और अन्य मछुआरों को श्रीलंकाई तटरक्षक शिविर में ले जाया गया. मछुआरों को मंगलवार को त्रिंकोमाली अदालत में पेश किए जाने की उम्मीद है.
बांग्लादेश की जेल से रिहा हुए 90 से अधिक मछुआरों को सम्मानित करेंगी ममता बनर्जी
विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, गोलीबारी में 3 अन्य भारतीय मछुआरे भी मामूली रूप से घायल हो गए. मंत्रालय ने कहा, “आज सुबह डेल्फ़्ट द्वीप के पास 13 भारतीय मछुआरों को पकड़ने के दौरान श्रीलंकाई नेवी की ओर से की गई गोलीबारी की सूचना मिली.”
क्लिंजल मेडु गांव में खलबली
इस बीच, मछुआरों पर गोली चलाने और उन्हें नाव सहित गिरफ्तार करने की घटना ने क्लिंजल मेडु गांव में खलबली मचा दी है. महिलाओं ने इकट्ठा होकर मछुआरों पर गोली चलाने की निंदा की और आंसू बहाते हुए केंद्र और राज्य सरकारों से मछुआरों और उनकी नाव को रिहा करने का अनुरोध किया.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जर्जर रस्सी पर लटकी ट्रॉली में बैठकर स्कूल जा रही बच्चियों का Video वायरल, लोगों ने बताया- बेहद शर्मनाक
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
संडे को एक और क्रिकेट मैच, चीफ जस्टिस और सॉलिसिटर जनरल की टीमों का होगा आमना-सामना
February 22, 2025 | by Deshvidesh News
भारत सबसे लंबी समुद्री केबल परियोजना ‘वाटरवर्थ’ से जुड़ेगा: मेटा
February 15, 2025 | by Deshvidesh News