श्रीदेवी-ऐश्वर्या जैसी एक्ट्रेसेस की बनी आवाज, इंडीपॉप में कमाया नाम, मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर पर लगाया आरोप, जानें अब कहां हैं 90s की यह लोकप्रिय सिंगर
February 1, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड सिंगर अलीशा चिनॉय (Alisha Chinai ) ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए. श्री देवी, ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर करीना कपूर जैसी बड़ी हीरोइनों को आवाज देने वाली अलीशा अपने करियर के पीक पर पहुंचने के बाद अचानक से कहीं गायब हो गई. उनके गाये हुए गाने पार्टियों की जान बन गए और आज भी गुनगुनाये जाते हैं. ‘काटे नहीं कटते दिन और रात’, ‘कजरा रे’ और ‘आज की रात होना है क्या’ जैसे सुपरहिट सॉन्ग गाने वाली अलीशा लंबे समय से इंडस्ट्री से गायब हैं. गानों की सफलता के साथ-साथ अलीशा कुछ विवादों से भी घिरी रहीं. उन्होंने अनु मलिक पर कुछ गंभीर आरोप लगाए थे.
कहां गायब है अलीशा?
एक के बाद एक हिट गाने की बदौलत 90 के दशक में अलीशा अपने करियर के शिखर पर थीं. 1995 में अलीशा ने एक इंडीपॉप एल्बम रिलीज किया जिसे ऑडियंस का जबरदस्त रिस्पांस मिला. इसके लिए अलीशा को बेस्ट इंडियन पॉप एल्बम और बेस्ट म्यूजिक वीडियो का स्क्रीन अवार्ड भी दिया गया था. उन्होंने धूम 2, नमस्ते लंदन, झूम बराबर झूम जैसी फिल्मों में आवाज दी थी हालांकि, धीरे-धीरे उनके करियर का ग्राफ गिरता गया और 2012 में पिता को कैंसर होने के बाद वह इंडस्ट्री से गायब ही हो गई. साल 2022 में उन्होंने एल्बम ‘चमकेगा इंडिया’ के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में वापसी करनी चाही लेकिन पहले की तरह ऑडियंस पर उनका जादू नहीं चल पाया.
अनु मलिक पर लगाया था आरोप
करियर में सफलता के शिखर के साथ-साथ अलीशा को कुछ विवादित पलों का भी सामना करना पड़ा. 1995 में अपने एल्बम मेड इन इंडिया के लॉन्च के दौरान अलीशा चिनॉय ने अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने म्यूजिशियन अनु मलिक के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज करवाई थी. अलीशा के 27 हजार हर्जाने की मांग के खिलाफ अनु मलिक ने सिंगर पर मानहानि का केस करते हुए दो करोड़ रुपये की मांग कर डाली. इसके बाद अलीशा ने समझौता करना ही ठीक समझा लेकिन अनु मलिक के साथ दोबारा काम नहीं करने की कसम खा ली. हालांकि, अलीशा लंबे समय तक अपनी कसम पर कायम नहीं रह पाई. 2003 में आई शाहिद कपूर की फिल्म इश्क-विश्क के लिए अनु के साथ काम किया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो अलीशा ने अपने मैनेजर राकेश झारेवी से शादी की लेकिन 8 सालों बाद रिश्ता टूट गया. अलीशा तब सुर्खियों में आईं जब उन्होंने अन्नू मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाया.अलीशा अपने करियर में आगे बढ़ रही थीं, लेकिन इसी बीच उनके पिता को कैंसर हो गया. पिता के इलाज के लिए उन्होंने करियर पर ध्यान देना छोड़ दिया.सालों बाद उन्होंने वापसी की, अलीशा ने कुछ गाने भी गाए. लेकिन पहले जैसा स्टारडम फिर उन्हें नहीं मिला. फिलहाल वो सोशल मीडिया पर फैंस से जुड़ी हुई हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मुंबई में हाई-प्रोफाइल जॉब छोड़ घर पहुंचा शख्स, होमटाउन में कर रहा मज़े की नौकरी, गिनाए 5 बड़े फायदे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और एस जयशंकर की मुलाकात, जानें किन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
कब्ज की समस्या से रहते हैं परेशान, तो सुबह उठते ही खाली पेट पानी में उबालकर पी लें ये 3 चीजें, झट से साफ होगा पेट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News