Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

शूटिंग पूरी हो जाने के बाद भी संजय दत्त और सलमान खान की यह फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज, गानों ने तोड़े दिए थे रिकॉर्ड 

January 31, 2025 | by Deshvidesh News

शूटिंग पूरी हो जाने के बाद भी संजय दत्त और सलमान खान की यह फिल्म आज तक नहीं हुई रिलीज, गानों ने तोड़े दिए थे रिकॉर्ड

90 के दशक में मल्टी-स्टार कास्ट वाली फ़िल्मों का अलग ही क्रेज था. एक फिल्म में कई हीरो होते थे, जो सफलता की गारंटी माना जाता था.  सलमान खान और संजय दत्त उस दौर के दो बड़े एक्टर थे, जो अक्सर स्क्रीन पर साथ नजर आते थे.  साजन, चल मेरे भाई, ये है जलवा, सन ऑफ़ सरदार और रेडी जैसी फ़िल्मों में दोनों साथ साथ नजर आए. ये फिल्में हिट भी रहीं. लेकिन दोनों की एक फिल्म ऐसी है, जिसकी शूटिंग पूरी होने के बाद भी रिलीज नहीं हुई. वो फिल्म है – दस.देशभक्ति से ओत प्रोत इस फिल्म के गाने आज भी गाए और सुने जाते हैं. 
 
1997 में संजय दत्त, सलमान खान और रवीना टंडन ने फिल्म दस में काम किया था. फ़िल्म लगभग पूरी हो चुकी थी और फ़िल्म के गानों ने काफ़ी चर्चा बटोरी थी, लेकिन यह फ़िल्म रिलीज नहीं हुई. इसके पीछे कारण थे निर्देशक मुकुल आनंद.  फ़िल्म का गाना ‘सुनो गौर से दुनिया वालो’, से शंकर एहसान-लॉय ने बतौर संगीत निर्देशक डेब्यू किया था. यह गाना खूब पॉपुलर हुआ था. आज भी यह गाना गाया और सुना जाता है, लोगों के दिलों में जोश भर देता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर से यह गाना वायरल हो रहा है. 

 बुक माई शो की रिपोर्ट के अनुसार,रवीना टंडन फिल्म दस में विलेन के रोल में थीं. फिल्म संजय दत्त और सलमान खान भारतीय सेना के अधिकारी थे. फिल्म की आधी शूटिंग के दौरान जब टीम यूटा में शूटिंग कर रही थी, निर्देशक मुकुल आनंद को अचानक स्ट्रोक आया और उनकी मृत्यु हो गई. फिल्म का शीर्षक नितिन मनमोहन देसाई के पास था. बाद में 2005 में संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अभिषेक बच्चन, जायद खान, शिल्पा शेट्टी, ईशा देओल, दीया मिर्जा और राइमा सेन के साथ इसी नाम से एक फिल्म रिलीज़ हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुभव सिन्हा की यह एक्शन थ्रिलर मशहूर निर्देशक मुकुल आनंद को श्रद्धांजलि थी.
 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp