शादी की 12वीं सालगिरह पर रूपाली गांगुली ने पति पर लुटाया प्यार, बोलीं- तुम्हारे बिना मैं अपनी जिंदगी में…
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेत्री रूपाली गांगुली ने शादी की 12वीं सालगिरह पर पति अश्विन के. वर्मा को शुभकामनाएं देने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. अभिनेत्री ने एक मजेदार वीडियो के साथ बताया कि उनका वजूद अश्विन से ही है. वही उनके सबसे अच्छे प्रशंसक के साथ दोस्त भी हैं. अभिनेत्री अक्सर मजेदार पोस्ट के साथ सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराती रहती हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री ने बताया कि उनके पति उनके सबसे बड़े समर्थक हैं और उनकी जिंदगी में अश्विन की भूमिका महत्वपूर्ण है.
अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “12 साल और गिनती जारी है. तुम्हारे बिना मैं अपनी जिंदगी में क्या करूंगी, कुछ नहीं कर सकती. तुमने मुझे पहचान दिलाई. हर परिस्थिति में सपोर्ट किया. तुम मेरे सबसे बड़े आलोचक होने से सबसे उत्साही चीयरलीडर रहे हो.” अभिनेत्री ने पति को न केवल अच्छा दोस्त, प्रशंसक बल्कि अपने बच्चे का ‘सबसे अच्छा पिता’ भी बताया. पति के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होंने आगे लिखा, “सबसे अच्छे पिता होने से लेकर आप रुद्रांश के सबसे अच्छे दोस्त रहे हो. मैं धूप में चल सकती हूं क्योंकि आप छाए में मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं. मैं आपसे बेइंतहा प्यार करती हूं.”
गांगुली ने 6 फरवरी 2013 को व्यवसायी अश्विन के. वर्मा से बंगाली रीति-रिवाज से शादी की थी. जोड़े को एक बेटा है, जिसका नाम उन्होंने रुद्रांश रखा है. इससे पहले अभिनेत्री ने एक मजेदार पोस्ट के जरिए बताया था कि जब निर्देशक इमोशनल सीन समझाते हैं तब वह अटपटा काम करती हैं.
शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री गायक दलेर मेहंदी के गाने ‘सजन मेरे सतरंगिया’ पर डांस करती नजर आईं. वीडियो के साथ रूपाली ने बताया कि जब निर्देशक उन्हें ‘इमोशनल सीन’ समझाते हैं तो उनके दिमाग में क्या चलता है. क्लिप में रूपाली गुलाबी रंग की साड़ी पहने दिखाई दीं. रूपाली गांगुली के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो में रूपाली के किरदार का नाम ‘अनुपमा’ है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रेखा गुप्ता को दिल्ली की कमान, बीजेपी की दिनभर चली बैठकों के बाद कैसे लगी मुहर, जानें 10 बड़ी बातें
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
हर हर महादेव… महाशिवरात्रि पर काशी में निकली नागा साधुओं की शोभायात्रा, देखें तस्वीरें
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Myntra लाया है बजट-फ्रेंडली मेंस फॉर्मल ट्राउज़र्स पर शानदार डील्स, तो देर किस बात की, अभी करें आर्डर
January 27, 2025 | by Deshvidesh News