व्रत 2025: Som Pradosh व्रत पर क्या करें क्या नहीं, आइए जानें
January 22, 2025 | by Deshvidesh News

Som Pradosh Vrat 2025: सोम प्रदोष भोलेनाथ की पूजा और ध्यान का दिन है. इस दिन सच्चे मन से शिव जी की आराधना और व्रत करने से सारे कष्ट दूर होते हैं. धार्मिक मान्यता है, जो लोग संतान सुख से वंचित हैं उन्हें माता-पिता बनने का भी सौभाग्य प्राप्त होता है. वहीं, यह व्रत करने से करियर-कामकाज में वृद्धि होती है. इसके अलावा विवाह में आ रही बाधा भी दूर होती है. लेकिन इस व्रत से जुड़े कुछ नियम हैं, जिसे जानना आपके लिए जरूरी है ताकि इसका पुण्य फल प्राप्त हो सके. हम यहां पर सोम प्रदोष के दिन क्या करना चाहिए क्या नहीं, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं…
Pradosh vrat 2025 : साल 2025 में कितने और कब-कब पड़ेंगे प्रदोष व्रत जानिए यहां
प्रदोष व्रत के दिन क्या करना चाहिए – What to do on Pradosh Vrat
प्रदोष व्रत के ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. इसके बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें
इसके बाद शिव जी का ध्यान करके व्रत का संकल्प लीजिए.
प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र, गंगाजल, दूध, दही, शहद चढ़ाएं.
इस दिन शिव प्रतिमा या शिवलिंग को चंदन, रोली और फूलों से सजाएं.
प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग का जलाभिषेक और रुद्राभिषेक दोनों कर सकते हैं.
प्रदोष व्रत के दिन शिवलिंग के सामने धूप-दीप जलाकर आरती करें.
इस दिन शिव पुराण का पाठ जरूर करें.
प्रदोष व्रत के दिन जरूरतमंदों और ब्राह्मणों को भोजन और वस्त्र दान करें.
प्रदोष व्रत के दिन फल, कपड़े, अन्न, काले तिल और गौ दान करने से पुण्य फल प्राप्त होता है.
प्रदोष व्रत के दिन क्या नहीं करना चाहिए – What not to do on Pradosh Vrat
इस दिन लहसुन, प्याज, मांस, मछली, अंडे, शराब, सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए.
प्रदोष व्रत के दिन काले रंग के कपड़े न पहनें.
इस दिन अपशब्द, क्रोध और झूठ नहीं बोलना चाहिए.
प्रदोष व्रत के दिन किसी से लड़ाई झगड़ा करने से बचना चाहिए.
इस दिन शिवलिंग पर सिंदूर, हल्दी, केतकी के फूल या नारियल नहीं चढ़ाना चाहिए.
वहीं, इस दिन शिवलिंग पर टूटे हुए चावल नहीं अर्पित नहीं करना चाहिए.
इस दिन भगवान शिव को तुलसी की पत्तियां नहीं चढ़ानी चाहिए.
इस दिन नारियल पानी से शिवलिंग का अभिषेक नहीं करना चाहिए.
कब है सोम प्रदोष व्रत 2025 – When is Som Pradosh Vrat in 2025
माघ माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 26 जनवरी को रात 8:54 मिनट से शुरू होगी, जो 27 जनवरी को रात 8:34 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण 27 जनवरी को सोम प्रदोष व्रत रखा जाएगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दुबले-पतले लोगों के लिए वजन बढ़ाना हुआ आसान, न्यूट्रिशनिष्ट ने शेयर की प्रोटीन शेक की रेसिपी, घर पर इस तरह बनाएं
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
Live Updates: पीएम मोदी ने खो-खो विश्व कप में भारतीय पुरुष और महिला टीम की जीत को बताया ऐतिहासिक
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ अली खान हमले में बदले गए जांच अधिकारी, अब अजय लिंग्नुरकर करेंगे केस की छानबीन
January 22, 2025 | by Deshvidesh News