वो रहस्यमय आवाज क्या थी… दिल्ली-NCR में भूकंप के तेज झटकों के बीच क्यों हैरान दिख रहे हैं लोग
February 17, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली-NCR में सोमवार की सुबह भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए.ये झटके इतने तेज थे कि लोग डर कर अपने घरों से बाहर आए गए. दिल्ली-एनसीआर में आया ये भूकंप पिछले कई भूकंप से काफी अलग बताया जा रहा है. इसकी सबसे बड़ी वजह है भूकंप के साथ एक तेज आवाज का सुना जाना. दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने सुबह-सुबह ठीक उस समय ये आवाज सुनी जब भूकंप के झटके पहली दफा महसूस किए गए. अब इस आवाज के पीछे की वजह क्या है इसका खुलासा तो कोई भू-वैज्ञानिक ही कर पाएंगे. लेकिन ये आवाज बिल्कुल अलग सी आवाज थी. जिसे भूकंप के साथ-साथ पहले कभी नहीं सुना गया था.
दिल्ली-NCR में 4.0 तीव्रता का भूकंप: सुबह-सुबह 16 सेकंड कांप गया हर कोई, घरों से बदहवास दौड़ पड़े लोग#delhincr | #earthquake pic.twitter.com/UrBZK71Puw
— NDTV India (@ndtvindia) February 17, 2025
क्या हुआ सुबह-सुबह
- दिल्ली-एनसीआर में सुबह 5 बजकर 36 मिनट पर तेज भूकंप आया
- भूकंप के झटकों के बाद लोग अपने घरों से बाहर भागे
- लोगों में दहशत का माहौल है, कई इलाकों में लोग खाली जगह पर चले गए
- भूकंप की तीव्रता 4.0 आंकी गई है
- भूकंप का केंद्र दिल्ली में बताया जा रहा है
- जमीन से पांच किलोमीटर था भूकंप का केंद्र
कई लोगों का कहना है कि आज से पहले जब भी दिल्ली-एनसीआर में भूकंप आया तो उस दौरान उन्होंने कभी इस तरह की कोई आवाज नहीं सुनी. लेकिन इस बार भूकंप के झटकों के साथ ही एक तेज आवाज सुनाई दी है. इस आवाज को सुनने के बाद कई लोगों को ऐसा भी लग रहा है कि कहीं दिल्ली के ठीक नीचे कुछ भौगोलिक गतिविधि तो नहीं हो रही है.

दिल्ली से महज 5 किलोमीटर नीचे था केंद्र
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप का केंद्र सतह से 5 किलोमीटर नीचे बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि केंद्र के सतह से इतने पास होने की वजह से भी भूकंप के झटके ज्यादा तेज महसूस किए गए. हालांकि अभी तक इस भूकंप में जान-माल की हानि की कोई खबर नहीं आई है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
शनिवार तक सभी बंधक हो रिहा, वरना नरक जैसे… : ट्रंप की हमास को चेतावनी
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
CBSE बोर्ड एग्जाम के छात्रों को दिल्ली मेट्रो में बिना लाइन में लगे मिलेगी सीधी एंट्री, जानिए डिटेल्स
February 14, 2025 | by Deshvidesh News