Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

वॉशिंगटन डीसी में बड़ा हादसा, सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, नदी से 19 शव निकाले गए 

January 30, 2025 | by Deshvidesh News

वॉशिंगटन डीसी में बड़ा हादसा, सेना के हेलीकॉप्टर से टकराया यात्री विमान, नदी से 19 शव निकाले गए
  1. यह विमान कंसास सिटी से वॉशिंगटन जा रहा था. लैंडिंग के दौरान यह हेलीकॉप्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. वॉशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के मुताबिक, यह घटना बुधवार शाम को हुई.
  2. अमेरिकन एयरलाइंस ने पुष्टि की कि विमान में 60 यात्री और चार चालक दल के सदस्य सवार थे. समाचार एजेंसी एएफपी ने अमेरिकी सेना के हवाले से बताया कि ब्लैक हॉक सिकोरस्की एच-60 नामक हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे. अभी तक कुल 19 शवों को बाहर निकाला गया है. 
  3. वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ये हादसा हुआ है. दरअसल विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. इस हादसे के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं.
  4. बुधवार रात, स्थानीय समयानुसार 8:53 बजे, वॉशिंगटन डीसी पुलिस विभाग को पोटोमैक नदी के ऊपर एक विमान दुर्घटना की कई कॉल प्राप्त हुईं. विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी. 
  5. अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने भी इस संबंध में बयान दिया. बयान में कहा कि वॉशिंगटन डीसी स्थित रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान सिकोरस्की एच-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया. दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था.
  6. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें रीगन नेशनल एयरपोर्ट पर हुए ‘भयानक’ हादसे के बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है. वह स्थिति पर नज़र रख रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति सामने आएगी, वह और जानकारी देंगे.
  7. कैनसस के सीनेटर जेरी मॉर्गन ने कहा कि यात्री विमान कैनसस से वॉशिंगटन डीसी एयरपोर्ट पर आ रहा था. मैं अधिकारियों के संपर्क में हूं. कृपया सभी के लिए प्रार्थना करने में मेरा साथ दें.
  8. डीसी फायर एंड इमरजेंसी मेडिकल सर्विसेज (ईएमएस), मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग और कई साझेदार एजेंसियां ​​वर्तमान में पोटोमैक नदी में खोज और बचाव अभियान का समन्वय कर रही हैं. पुलिस ने कहा कि इस समय हताहतों की कोई पुष्ट जानकारी नहीं है.
  9. टेक्सास के अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने कहा, “हालांकि हमें अभी तक नहीं पता कि विमान में सवार कितने लोग मारे गए, लेकिन हमें पता है कि कुछ लोगों की मौत हुई है.”
  10. संघीय विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने रीगन हवाई अड्डे पर सभी विमानों को रोकने का आदेश दिया है, तथा वाशिंगटन पुलिस ने एक्स पर कहा है कि “कई एजेंसियां” पोटोमैक में दुर्घटना स्थल पर कार्रवाई कर रही हैं.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp