वेलेंटाइन डे पर नहीं देखना चाहते रोमांटिक फिल्म, तो घर बैठे देखें अब तक की सबसे वॉयलेंट फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर की है ताबड़तोड़ कमाई
February 14, 2025 | by Deshvidesh News

वेलेंटाइन डे पर आपके पास सिनेमाघरों और ओटीटी पर देखने के लिए कई रोमांटिक फिल्में और वेब सीरीज मिल जाएंगी. लेकिन अब आप रोमांस के फैन नहीं हैं तो एक्शन और वॉयलेंट फिल्मों का भी ऑप्शन आपके लिए ओटीटी पर मौजूद है. दरअसल, ओटीटी पर 14 फरवरी को बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन करने वाली वॉयलेंट फिल्म दस्तक दे चुकी है, जिसने ना केवल दर्शकों को चौंका दिया था. बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बजट से दोगुनी कमाई अपने नाम की थी. हम बात कर रहे हैं साउथ की मार्को की.
मार्को- ये फिल्म 14 फरवरी 2025 को Sony LIV पर रिलीज होगी, इसमें उन्नी मुकुन्दं, मारको का किरदार निभा रहे हैं, इसी के साथ कबीर दुहन सिंह, युक्ति थरेजा, जगदीश, और रियाज खान जैसे एक्टर भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म में मारको जूनियर अपने भाई के कातिलों से बदला लेने अंडरवर्ल्ड में कदम रखता है, जहां उसकी मुलाकात खतरनाक लोगों से हो जाती है. इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का बजट 30 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस में 51 करोड़ कमाए थे.
Dhoom Dham- इसके अलावा यामी गौतम की रोमांच से भरी एक्शन थ्रिलर फिल्म धूम धाम 14 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है, जिसमें यामी गौतम प्रतीक गांधी के साथ नजर आ रही हैं. इसकी कहानी दो शादी शुदा कपल की है जो मिस्ट्रियस मेन चार्ली को ढूंढ़ने एक रोमांचक सफर पर निकलते हैं.
ओटीटी पर आने वाली कुछ अन्य फिल्में—
प्यार टेस्टिंग- इस फिल्म में ध्रुव और अमृता की अपनी कम्पेटिबिलिटी देखने के लिए बिना शादी किए एक छत के नीचे रहने का फेसला करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें पारिवारिक और सामाजिक मुश्किलों का सामना करना पढ़ता है. इस फिल्म में सत्यजीत दुबे और प्लबिता बोरठाकुर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. आप इसे 14 फरवरी 2025 को ZEE5 प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.
बॉबी और ऋषि की लव स्टोरी- रोमांटिक ड्रामा के साथ ये फिल्म 11 फरवरी 2025 को Disney+hotstar पर रिलीज हुई. इस फिल्म में कावेरी कपूर, वर्धन पुरी, निशा आलिया, अतुल शर्मा और सिंडी बमराह मुख्य किरदारों की भूमिका निभा रहे हैं.
काढालिक्का निरमिलै- फेमस तेलुगु एक्टर जयम रवि और निथ्या मेनन की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 11 फरवरी 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इसकी कहानी श्रिया चंद्रमोहन की है जो एक खुशहाल फैमिली चाहती है लेकिन किस्मत उसे ऐसे शख्स से मिलाती है जिसकी शादी और परिवार में कोई दिलचस्पी नहीं होती.
माय फॉल्ट- ये स्पेनिश की फेमस फिल्म ‘माय फॉल्ट’ का रीमेक है, इसके मुख्य किरदार आशा बैंक्स, मत्थूस ब्रूम, एमेलिया केनवर्थी और जैसन फ्लेमिंग है, ये फोर्बिडन रोमांस ड्रामा 13 फरवरी 2025 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगा.
द विचर: साईरन ऑफ द डीप- 11 फरवरी 2025 को रिलीज होने वाली एनिमेटेड फेंटसी फिल्म नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल है. इस फिल्म में डॉग कॉकले, आन्या चलोत्रा, क्रिस्टीना रैन, एमिली कैरी, ब्रिटनी इशिबाशी मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
डेटा शेयरिंग को लेकर लगे आरोपों के बीच व्हाट्सएप के लिए आई ‘गुड न्यूज’, लॉ ट्रिब्यूनल ने लगे प्रतिबंध को निलंबित किया
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
सिख दंगे : सज्जन कुमार के लिए याचिकाकर्ता ने मांगी मौत की सजा, कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
वजन घटाने के लिए पीना शुरू कर दीजिए ये एंटी-इंफ्लेमेटरी शॉट्स, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बनाने का तरीका
February 28, 2025 | by Deshvidesh News